भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद..आबकारी की संयुक्त कार्रवाई..2 आरोपियों को भेजा गया जेल

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
जांजगीर-चांपा….जिला आबकारी टीम ने चांपा और शिवरीनारायण वृत में कोचियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में हाथ भठ्ठी महुआ शराब बरामद किया गया है। दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग ने पकड़े गए दोनों 0आरोपियों को जेल भेज दिया है।
 
                       जांजगीर जिला आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर कोचियों केे ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। जिला आबकारी अधिकारी सहायक आयुक्त विजय सेन शर्मा ने बताया कि शिवरीनारायण और चांपा वृत से मुखबीर से अवैध शराब निर्माण और तस्करी की लगातार जानकारी मिली रही थी। कलेक्टर के निर्देश पर टीम बनाकर पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई की गयी। 
 
              विजय सेन शर्मा ने बताया कि प्रदेश के कमोबेश सभी जिलों में लॉक डाउन है। जांजगीर चांपा भी लाकडाउन और कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं है। ऐसे में क्षेत्र में कोचियों की सक्रियता इस समय कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है।
 
              कलेक्टर के निर्देश पर 15 अप्रैल को टीम ने अवैध शराब निर्माण और विक्री के खिलाफ संयुक्त क्रमिक कार्रवाई की है। कार्यवाई के दौरान टीम ने वृत चाम्पा* के ग्राम बंसुला थाना बिर्रा में धावा बोला। आरोपी योगेन्द्र कुमार चंद्रा  के ठिकाने से भारी मात्रा में 72 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद किया गया है। योगेन्द्र कुमार चन्द्रा के खिलाफ अबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।
 
           इसके अलावा वृत चांपा के ग्राम बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह में भी टीम ने धावा बोला। हेमंत चौहान के संज्ञान ठिकाने से संयुक्त टीम को 6 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब मिला है। हेमन्त केखिलाफ भी छतीसगढ़ अबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का अपराध दर्ज किया गया है।
 
                 भारी मात्रा में शराब बरामदगी और पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया गया। कार्यवाही में  वृत शिवरीनारायण प्रभारी गौरव दुबे, वृत चाम्पा प्रभारी महेश राठौर मुख्य आरक्षक एम. वी. दत्तात्रेय, आरक्षक जयशंकर कमलेश, राजेश यादव, गौरव स्वर्णकार, नगर सैनिक अंतरसाय निकुंज, आरती भारती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 
                बहरहाल संयुक्त टीम की कार्रवाई से इलाके में हड़कम्प हैं। वही लाकडाउन के दौरान मौका फायदा उठाने वाले कोचियों में कार्रवाई को लेकर सनसनी फैल गयी है। आबकारी अधिकारी विजय ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने संयुक्त टीम पर दबाव बनाने का प्रयास किया। बावजूद इसके आरोपियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की गयी। शराब की अवैध बिक्री और निर्माण को हरगिज नहीं बर्दास्त किया जाएगा। जल्द ही व्यापक स्तर कार्रवाई होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

close