मंगाय को धनतेरस के दिन मिला नया मकान, जिले में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 2016 मकान बनकर पूर्ण

Chief Editor
2 Min Read

नारायणपुर-नारायणपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत टिमनार निवासी मंगाय पति लछीम का अपना खुद के मकान का सपना धनतेरस के दिन पूरा हुआ। मंगाय के परिवार का मुख्य कार्य खेती किसान है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में वरिष्ठता सूची अनुसार इनका मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् स्वीकृत किया गया। योजनांतर्गत कुल स्वीकृत राशि रूपये 130000 एवं मनरेगा अंतर्गत 95 दिन का मजदूरी का भुगतान 02 किश्तों में हितग्र्राही को प्राप्त हुआ। जिसमें उसने स्वयं की अतिरिक्त राशि मिलाकर प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया। इसके पूर्व उसके पास जरजर कच्चा मकान था। जिससे उसे कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। इस मकान के पूर्ण हो जाने पर वह अत्यन्त प्रसन्न है और उसके पूरे परिवार में खुशियां आ गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नवनिर्मित मकान का धनतेरस के शुभ अवसर गृह प्रवेश किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास के जिला समन्वयक, सहायक अभियंता, विकासखण्ड समन्वयक के उपस्थिति थे। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत अब तक कुल 2945 मकान स्वीकृत किये गये हैं, जिसमें से 26 करोड़ 20 लाख 80 हजार रूपये की लागत से 2016 मकान बनकर पूर्ण हो गये है। वहीं 5 करोड़ 20 लाख रूपये के लगभग 400 मकानों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। शेष 529 प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य शेष है। 

close