मनोज नायक गए सिविल लाइन,निरीक्षक उपनिरीक्षकों की नवीन पदस्थापना

Raigarh News, CG Police Result,Friendship on Facebook, broke the marriage of the girl by blackmailing,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर।एसएसपी पारुल माथुर ने कोतवाली थाना प्रभारी को हटा दिया है।बता दें दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में पत्थराव और तलवारबाजी के बाद जमकर बवाल हुआ था। इस काफी बवाल होने के बाद एएसपी पारुल माथुर ने कोतवाली थाना प्रभारी भारती मरकाम को हटा दिया है। साथ ही उनके जगह पर प्रदीप आर्या को नया थाना प्रभारी बनाया गया है।

वहीं चकरभाठा प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज नायक को सिविल लाइन भेजा गया।क्राइम ब्रांच में रतनपुर थाना प्रभारी शांत साहू को भेजा गया है। उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा को एसीसीयू से रतनपुर थाना प्रभारी बनाया गया है।

स्वछ्ता अभियान के दायरे से क्यों बाहर हैं बस यात्री? महिलाओँ को करना पड़ता है परेशानियों का सामना,विभाग की कोई पहल नहीं...
READ