बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने ईडी ऑफिस पहुंचे कांग्रेस के कई नेता, अटल श्रीवास्तव बोले – जनता की शिकायत और सुधार कार्य पर विशेष ध्यान दे विभाग

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर। बिलासपुर शहर के नेतागण पर्यटनमंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में संभागीय विद्युुत मुख्यालय तिफरा पहुंचकर बिलासपुर के कार्यपालन निदेशक (ई.डी.) संजय पटेल से मुलाकात की और बिलासपुर में हो रहे लगातार ब्रेकडाउन, अघोषित बिजली बंद, शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही ना होने, फ्यूज काल सेंटर और लाईनमेनों की संख्या बढ़ाने की बात को लेकर मुलाकात व चर्चा की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस नेताओं ने शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्र की समस्याओं से विद्युत अधिकारियों को अवगत कराया। महापौर रामशरण यादव ने बिलासपुर शहर में सब-स्टेशन और ट्रांसफार्मर की कमी बताई। अरूण सिंह चौहान एवं प्रमोद नायक ने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या से अवगत कराया। अभय नारायण राय ने बिजली बिल सुधारने एवं वार्ड स्तर पर शिविर लगातार समस्याओं को दूर करने की बात रखी।

अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मेन्टेंनेस के नाम पर बिजली बंद होने से जनता को कोई परेशानी नहीं होती, क्योंकि इसकी सूचना पूर्व में प्राप्त हो जाती है, कहीं पर पेड़ गिरने, आंधी तूफान आदि के कारण बिजली बंद हो जाती है, जिसका समय पर सुधार कार्य नहीं होने से जनता को अत्यधिक परेशानी होती है, उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि शिकायत सुनने वाली सेंटरों पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 4-4 घंटे के शिफ्ट में काम लिया जाये, ताकि उपभोक्ता की शिकायत सुना जा सके और फिर उसके समाधान का उत्तर दिया जा सके, उन्होनंे यह भी कहा कि मस्तूरी, बिल्हा, बेलतरा ये बड़े क्षेत्र है, इनमें सब-स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाये, विद्युत खपत को देखते हुए ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाई जाये, हम सभी जनप्रतिनिधि विभाग को सहयोग करने हेतु तैयार हैं

मस्तूरी के मल्हार, बिल्हा के पिरैया, बेलतरा के मंगला, लोखंडी में प्रस्तावित सब-स्टेशन शीघ्र बनाया जाये, नगर निगम क्षेत्र में जहां कहीं जगह की आवश्यकता है, महापौर और आयुक्त जगह दिलाने में सहयोग करेंगे। विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

संजय पटेल कार्यपालन निदेशक ने कांग्रेस नेताओं की बात सुनी और विभाग की ओर से अपना स्पष्टीकरण दिया और कहा कि शिकायतें जल्द दूर हो जायेंगी, कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, जनता प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर ट्रांसफार्मर और सब-स्टेशनों में आने वाली अड़चनों को दूर किया जायेगा। संजय पटेल के साथ विद्युत विभाग के श्री सी.एम.बाजपेयी-अधीक्षण यंत्री कार्यालय, वाई.के.मनहर-अधीक्षण यंत्री नगर वृत्त, एस.के.दुबे-अधीक्षण यंत्री ग्रामीण बिलासपुर, अमर चौधरी-कार्यपालन यंत्री ग्रामीण बिलासपुर, टी.डी.एस.राजकुमार-कार्यपालन यंत्री बिलासपुर संभाग1, एस.के.जांगड़े संभाग-2, टी.के.कश्यप, अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय बिलासपुर में उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने अपनी बात रखी और आश्वस्त किया कि किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। उक्ताशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close