Bilaspur-आंदोलन बीच में बंद करने से राजधानी नांदघाट से नया रायपुर चली गयी,बिलासपुर को जो मिला है संघर्ष से ही मिला है

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का अखण्ड धरना आज 256 दिन भी जारी रहा, महानगरों तक सीधी उड़ान और 4सी एयरपोर्ट की मंजूरी तक यह धरना जारी रखने का फैसला लिया जा चुका है। समिति ने आज केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के द्वारा बिलासपुर का आंदोलन के जिक्र करने पर कहा कि समिति को हर्ष है कि आंदोलन का इतना असर हुआ कि मंत्री जी ने भी उसे सार्वजनिक रूप से माना। जहा तक आंदोलन के बिना ही उड़ान प्रारंम्भ होने की बात है, समिति ने कहा कि बिलासपुर को जो भी मिला है संघर्ष से मिला है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सन् 2000 में 90 विधायकों और 16 सांसदो की सयुक्त बैठक में छत्तीसगढ़ की राजधानी नांदघाट में रखने की घोषणा हो गई थी और इस आधार पर बिलासपुर में चल रहा आंदोलन समाप्त कर दिया गया था। जिसका परिणाम यह हुआ कि बाद में अजीत जोगी/रमन सिंह सरकार ने राजधानी को नया रायपुर ले गये। इसलिये बिलासपुर के लोग अपना लक्ष्य हासिल किए बगैर आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।

आज एक मार्च की तारीख से उड़ाने प्रारंम्भ होने की घोषणा के बाद धरना स्थल पर लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह और महापौर रामशरण यादव भी शामिल हुये। ये दोनों जनप्रतिनिधि लगातार आंदोलन से जुड़े हुये है। धर्मजीत सिंह ने संघर्ष समिति को उड़ानों की तारीख की घोषणा का स्वागत करने के साथ-साथ महानगरों तक उड़ान और 4सी एयरपोर्ट की मंजूरी तक आंदोलन के फैसले का समर्थन किया। वहीं महापौर रामशरण यादव ने समर्थन के साथ-साथ एसईसीएल से मांग की कि वे अपने सीएसआर मद से 4सी एयरपोर्ट के लिये आवश्यक 150 करोड़ की राशि में से 50 करोड़ रूपये मंजूर करें। यादव ने कहा कि कंम्पनी का एक साल का मुनाफा 4000 करोड़ रूपयें है। महापौर इसके लिये सीएमडी को पत्र भी लिखेंगे।

आज की सभा में रायपुर गये साथियों में अपने अनुभव साझा किये और बताया कि एक अच्छी मुलाकात के बाद बिलासपुर से सभी दिशाओं में उड़ाने प्रारंम्भ होने की संम्भावना बलवती हो गयी है। आज के अखण्ड धरना में अशोक भण्डारी, मनोज तिवारी, सुदीप श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह, महेश दुबे, बद्री यादव, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, समीर अहमद, संजय पील्ले, चित्रकांत श्रीवास, रामा बघेल, रंजीत खनूजा, शिवा मुदलियार, किशोरी लाल गुप्ता, निर्मल चंद्रा, जावेद मेमन, संतोष पीपलवा, विजय वर्मा, अनील गुलहरे, डाॅ0 प्रदीप राही, मेलू राम साहू, राजेश यादव, विभूति गौतम, नरेश यादव और अनिल तिवारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close