नेचर सिटी निवासियों द्वारा समस्याओं को लेकर ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।नेचर सिटी कॉलोनी के प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम इंजीनियर फरीद कुरैशी से मुलाकात कर कॉलोनी की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है।मिली जानकारी अनुसार,गुरुवार को नेचर सिटी निवासियों द्वारा एक निर्णय लिया गया, जिसके अंतर्गत कॉलोनी की मूलभूत समस्या जिनमे साफ सफाई, पेयजल एवं स्ट्रीट लाइट, आदि प्रमुख मांगे जो पिछले कई वर्षों से लंबित हैं और गत वर्ष नगर निगम को कॉलोनी हैंडओवर होने के बावजूद कॉलोनी वासियों को इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।समस्याओं को लेकर नीतिगत निर्णय लिया गया कि प्रतिनिधि मंडल कॉलोनी की तरफ से अपनी समस्याओं को लेकर लिखित में ज्ञापन नगर निगम अधिकारियों को देगा।जिसके बाद गुरुवार सुबह कॉलोनी के निवासियों द्वारा जोन कमिश्नर सकरी कार्यालय के अंतर्गत नगर निगम के इंजीनियर श्री फरीद कुरैशी को एक ज्ञापन सौंपा गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें कॉलोनी की प्रमुख समस्याओं को बताते हुए ज्ञापन देकर उनसे आग्रह किया गया कि एक बार जोन कमिश्नर के साथ कॉलोनी का निरीक्षण कर निवासियों की मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर समस्याओं के निराकरण की दिशा में अति शीघ्र कार्यवाही करें।

श्री फरीद कुरैशी द्वारा आश्वासन दिया गया वे जल्द जोन कमिश्नर के साथ कालोनी का निरीक्षण करेंगे एवं कॉलोनी मे व्याप्त समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में आवश्यक सहयोग करेंगे। आज के प्रतिनिधि मंडल में श्री खलील खान श्री लोकनाथ तिवारी,श्री डी पी तिवारी,परमजीत सिंह भोगल,टी एस संधू,हरीश तिवारी,निशिकांत तिवारी,आयुष राठी,अनिल सिंह,संजय मेश्राम,वरुण चौधरी, एवं मनीष अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close