खनिज विभाग ने फिर बोला धावा..हाइवा समेत अवैध परिहवन करते 9 गाड़ियां बरामद..लाखों की चालानी कार्रवाई

Editor
2 Min Read
बिलासपुर–मंगलवार को अलसुबह ताबड़तोड़ कार्रवाई कर खनिज विभाग की टीम ने 9 वाहनों को खनिज और ईंट का अवैध परिवहन करते पकड़ा है। सभी गाड़ियों को थानों के हवाले कर वाहन मालिकों को विभाग ने तलब किया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि सभी के खिलाफ खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। चालानी कार्रवाई के बाद ही गाड़ियों को छोड़ा जाएगा।
मुखबीर की सूचना पर खनिज विभाग की टीम ने मंगलवार की अल सुबह जगह जगह रेत घाट के ठिकानों पर धावा बोला है। खनिज अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों की ही तरह मंगलवार को भी कलेक्टर के निर्देश पर अवैध परिवहन और अवैध उत्खन करने वालों के खिलाफ भियान चलाया गया। इस दौरान खनिज विभाग की टीम को भारी सफलता मिली है। 
कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग की टीम ने सकरी, कोड़ापुरी, निरतु, कोनी, रमतला रेत घाट समेत आस पास के क्षेत्रों में धावा बोला। टीम के सदस्यों ने कुल 9 प्रकरण दर्ज किए हैं। दो ट्रैक्टर को ईंट का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया है। एक हाइवा समेत 6 अन्य ट्रैक्टरों को बिना परमिशन रेत का अवैध परिहवन करते धर दबोचा गया है। 
खनिज विभाग के अनुसार मौके पर सभी लोगों से जरूरी दस्तावेजों की मांग की गयी। बावजूद इसके किसी ने परिवहन और रेत उत्खनन किए जाने का प्रमाण पेश नहीं किया है।  एक हाइवा समेत कुल 8 ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की गयी है। हाइवा मालिम मनीष अग्रवाल समेत सभी वाहन मालिकों से लाखों रूपयों का जुर्माना ठोंका गया है।
close