दो पट्टाधारियों पर खनिज विभाग ने कसा शिकंजा…करीब एक दर्जन वाहनों पर भारी भरकम पेनाल्टी…माफियों में हड़कम्प

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—निजाम बदलते ही खनिज विभाग ने खनिज माफियों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। खनिज विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर  पिछले पांच दिनों में अवैध उत्खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्यवाही के दौरान करीब एक दर्ज वाहनों को बरामद कर मालिकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत पेनाल्टी भी दर्ज किया है। साथ ही खनिज टीम की लगातार कार्रवाई से खनिज माफियों और परिवहन करने वालों में भगदड़ मच गयी है।

    सरकार बदलते ही खनिज माफियों में हलचल मच गयी है। खनिज विभाग टीम ने पिछले पांच दिनों के भीतर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर खनिज उत्खनन और परिवहन करते करीब एक दर्जन वाहनों को जब्त किया है। खनिज अमला ने कोनी, रतनपुर, मस्तुरी, सिरगिट्टी और बिलासपुर क्षेत्रों में अवैध खनिज परिवहन करते 11 11 वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण भी दर्ज किया है।

बरामद वाहनों में 4 वाहनों में रेत, 3 वाहनों में चूनापत्थर, 2 वाहनों में कोयला, 1 वाहन में मुरूम, 1 वाहन में मिट्टी का अवैध परिवहन करते पकड़ा है। सभी वाहनों को कोनी, रतनपुर, हिर्री, सिरगिट्टी और खनिज जांच नाका लावर मस्तूरी में सुरक्षा के बीच रखा गया है।

खनिज अधिकारी डॉ.दिनेश मिश्रा ने बताया कि यदि पकड़े गए वाहन मालिकों को अवैध रेत उत्खनन, या परिवहन करते दुबारा पकड़ा गया तो हाईकोर्ट के निर्देशानुसार एफआईआर दर्ज किया जाएगा। खनिज अधिकारी ने यह भी बताया कि अवैध मिट्टी उत्खनन के एक प्रकरण में 80 हजार रूपए समझौता राशि जमा करवाया गया है। इसी तरह खनिज विभाग की टीम ने ग्राम मनपहरी और तेन्दुवा में जांच पतडताल के दौरान 2 पट्टेधारियों को खदान क्षेत्र में पट्टा अनुबंध की शर्तो का उल्लंघन करना पाया है। नियम खिलाफ काम करने वाले पट्टाधारियों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

close