खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी….माफियों में हड़कम्प…टीम ने खनिज के समेत हाइवा,जेसीबी, ट्रेलर बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—खनिज विभाग टीम की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अलग अलग ठिकानों पर धावा बोलकर टीम ने खनिज उत्खनन के साथ परिवहन करते हाइवा ट्रेलर और जेसीबी जब्त किया है। आरोपियों पर लाखों रूपयों की पेनाल्टी भई दर्ज किया है। सभई वाहनों को चकरभाठा और सीपत पुलिस के हवाले कर दिया है।

पिछले कुछ दिनों से खुला हाथ पाकर खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। खनिज टीम ने गुप्त शिकायत पर चकरभाठा, भआड़ी और टेमर समेत अलग अलग स्थानों पर धावा बोला। मौके से मुरूम और रेत उत्खनन करते वाहनों को धर दबोचा। वाहन चालकों की जानकारी मिलने के बाद खनिज टीम ने भारी भरकम जुर्माना भी दर्ज किया है।

खनिज अधिकारी डॉ. दिनेश मिश्रा ने बताया कि खनिज अधिकारी अनिल साहू की अगुवाई में निरीक्षक गुलाटी की टीम ने शिकायत के बाद टेमर,चकरभाठा और भाड़ी समेत अलग अलग ठिकानों में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। औचक निरीक्षण के दौरान  पिछले दो दिनों में टीम ने अवैध उत्खनन और परिवहन करते चार बड़े वाहनों को बरामद किया।

टीम ने  एक जेसीबी, दो हाइवा के अलावा एक ट्रेलर जब्त किया है। सभई वाहनों को गिट्टी,मिट्टी, रूम का अवैध उत्खनन और परिवहन करते पकड़ा गया। सभी वाहनों को थाना चकरभाठा और सीपत की अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है। सभी अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों को तलब किया गया है। सभी पर खनिज नियमों के तहत लाखों रूपयों की पेनाल्टी लगाया गया है।

close