CG- विधायक धर्मजीत सिंह 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित,JCCJ सुप्रीमो ने बताई यह वजह

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ( जे) के विधायक धर्मजीत सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी की ओर से इस सिलसिले में एक पत्र विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को सौंपा गया है।विधानसभा स्पीकर को सौंपे गए पत्र में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस( जे) राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी ने लिखा है कि पार्टी विधायक धर्मजीत सिंह ने अनुसूचित जाति, जनजाति ,पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा कर पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय अजीत जोगी के सिद्धांतों के विपरीत कार्य किया है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसलिए उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। उनके स्थान पर डॉ रेणु जोगी अब विधानसभा में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के विधायक दल की नेता होगी। अब विधानसभा में रेणु जोगी और प्रमोद शर्मा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के विधायक हैं। गौरतलब है कि धर्मजीत सिंह लोरमी विधानसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ( जे) के उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित हुए हैं। अपनी मुखरता और लोकप्रियता के की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले धर्मजीत सिंह की छत्तीसगढ़ और बिलासपुर अंचल की राजनीति में अलग पहचान है। अब दिलचस्पी के साथ यह देखा जा रहा है कि उनका कदम क्या होगा?

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close