पासपोर्ट बनवाने में फर्जीवाड़ा, 30 से ज्यादा मामले

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर। प्रदेश के पासपोर्ट कार्यालय में अब फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में पासपोर्ट बनाने का काम ऑनलाइन कर दिया गया है। अब अन्य प्रदेशों के लोग भी फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए ज्यादा लोग हरियाणा और पंजाब के प्रदेश से है। जयपुर समेत प्रदेश के पासपोर्ट सेवा केद्रों पर आने वाले आवेदन में 40 फीसदी से अधिक आवेदक इन्हीं दो प्रदेश के हैं। इसकी बढ़ोतरी तीन से चार महीने में हुई है।

ऐसे में यहां हरियाणा और पंजाब के फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों की संख्या बढ़ रही है। फर्जी पासपोर्ट बनवाने के 30 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 14 हरियाणा और पंजाब के लोगों के हैं। पासपोर्ट सेवा केंद्र में संबंध आवेदक से संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए लिखा है।

देश में जब से पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन होने के बाद व्यक्ति कहीं पर पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है। फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया। फर्जी आवेदनो में फोटो तो सही लगाई गई है.

लेकिन मार्कशीट, मूल निवास प्रमाण पत्र, फर्जी लगाया गया है। फर्जी पासपोर्ट बनाने के लिए ऐसे लोग अब यहां ज्यादा आवेदन करने लगे हैं।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी नीतू एम भगोतिया ने कहा कि प्रदेश में पासपोर्ट के लिए आवेदनों में से 40 फीसदी पंजाब और हरियाणा क्षेत्र के लोगों के हैं। पिछले एक पखवाड़े में 30 आवेदन के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close