घर के सामने से पार किया मोटरसायकल…सीसीटीवी से हुआ खुलासा…आरोपी ने नाबालिग के साथ दिया घटना को अंजाम

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—तारबाहर पुलिस ने मोटरसायकल चोरी के जुर्म मेें नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379,34 का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मोटरसायकल भी बरामद किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 पुलिस के अनुसार कौशलेन्द्र राव विधि कालेज निवासी अनिल कुमार तिवारी ने थाना पहुंचकर मोटरसायकल चोरी का जुर्म दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि मोटर सयकल क्रमांक CG10N1287 अपने घर के सामने रात्रि करीब 11 बजे के आसपास 2 मार्च को खड़ा किया। दूसरे दिन घर से सुबह करीब सात बजे बाहर आया तो मोटर सायकल गायब थी। काफी छानबीन के बाद भी गाड़ी की जानकारी नहीं मिली है।

पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया। लगातार पतासाजी और विवेचना के दौरान सीसीटीवी खंगाला गया। इसी दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि गाँधी चौक के पास दो व्यक्ति काले कलर की यामहा मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे है। जानकारी के बाद तत्काल दबिश देकर एक संदेही को पकड़ा गया। जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा।

पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए संदेही ने अपना नाम उदय सिंह मरावी बताया। मांगे जाने पर मोटरसायकल का कागजात पेश नहीं किया। अन्ततः मोटर सायकल चोरी का जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि धीरज सिह के कहने पर एक नाबालिग के साथ मोटर सायकल घटना स्थल से चोरी किया है। मोटर सयकल जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

close