VIDEOः आसाराम समर्थकों का हंगामा…प्रदर्शनकारियों ने कहा…राम रहीम को 8 बार पैरोल…बापू के नाम पर उड़ाई गयी धज्जियां

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर–आसाराम बापू समर्थक और महिला भक्तों ने कलेक्ट्रोरेट का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया। समर्थक और महिला भक्तों ने केन्द्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। समर्थकों ने बताया कि एक तरफ कोर्ट से प्रमाणिक बलात्कार के आरोपी को आठ बार पैरोल पर छोड़ा गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दूसरी तरफ कोर्ट के निर्देश के बाद भी कोरोना काल में आसाराम को नहीं छोड़ा गया। महिला समर्थकों ने कहा..एक झूठी शिकायत पर बुजुर्ग संत को 11 साल से ना केवल जेल में बन्दी बनाकर रखा है। बल्कि षड़यंत्र कर उन्हें जमानत भी नहीं दिया जा रहा है। यदि आसाराम बापू को नहीं छोड़ा गया तो हम पूरे देश जल्द ही उग्र आंदोलन करेंगे। समर्थकों ने बताया कि आज  देश में एक साथ प्रदर्शन कर संत को जल्द से जल्द जेल से रिहा किए जाने की मांग की है।

 महिला उत्थान मंडल के बैनर तले जेल में बन्द आसाराम बापू के समर्थकों ने जिला कार्यालय का घेराव किया। महिला समर्थकों  समेत आसराम के भक्तों ने सरकार पर बापू के साथ अन्याय किेए जाने का आरोप लगाया। सैकड़ों की संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे महिला भक्तों ने कहा कि आसाराम देश के बड़े संत हैं। उन्होने हमेशा देश और जनहित में आवाज बुलन्द किया है। जनकल्याण के लिए आस भी उनके विचारों के प्रकाश में हम सब ईमानदारी से आज्ञा का पालन कर रहे हैं।

महिला भक्तों ने कहा कि 11  साल से जेल में हैं। इस दौरािन उन्हें एक भी बार पैरोल नहीं दिया गया। बार बार निवेदन के बाद भी 87 साल के संत को जमानत भई नहीं दिया गया। इतना ही नहीं कोरोना काल में जेल में बन्द दुर्दान्त अपराधियों को पैरोल पर छोड़ा गया। लेकिन आसाराम को जमानत भी नहीं दी गयी। जबकि कोर्ट ने सभी बंदियों को जल्द से जल्द जेल खाली करने को कहा था। लेकिन सरकारी षड़यंत्र का शिकार संत को एक दिन के लिए भी जेल से बाहर नहीं भेजा गया है।

   इस दौरान आसाराम कई गंभीर बीमारियों के शिकार हुए । बावजूद इसके 87 साल के संत इलाज के लिए भी नहीं छोड़ा गया।

महिलाओं ने भारत सरकार के नाम पत्र लिखकर जिला प्रशासन से आसाराम बापू को जल्द से जल्द रिहा करने को कहा। महिलाओं ने यह भी बताया कि आज पूरे देश एक साथ जिला कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन किया है। यदि बापू को नहीं छोड़ा जाता है तो जल्द ही उग्र प्रदर्शन करेंगे।

close