देश में कोरोना संक्रमण के 42,909 नए मामले, 70 फीसदी केस सिर्फ केरल में दर्ज किए गए

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 42,909 नए मामले आए हैं और 380 लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में 34,763 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों मुताबिक, नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3.27 करोड़ हो गई है, जिसमें करीब 3.19 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 97.51 फीसदी है. वहीं देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,76,324 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.15 फीसदी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण के कारण देश में अब तक 4,38,210 लोगों की मौत हो चुकी है, जो कुल केस का 1.34 फीसदी है. नए मामलों में संक्रमण दर 3.02 फीसदी दर्ज की गई. वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 2.41 फीसदी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, रविवार को देश भर में 14,19,990 सैंपल की जांच की गई. देश में महामारी की शुरुआत के बाद अब तक 52 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है.

देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की अब तक 63.43 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को देश भर में 31.14 लाख डोज लगाई गई. देश में अब तक 48.85 करोड़ लोगों को पहली डोज और 14.58 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन उत्तर प्रदेश (7.04 करोड़ डोज) और उसके बाद महाराष्ट्र (5.71 करोड़ डोज) हुआ है.

केरल में पॉजिटिविटी रेट करीब 20 फीसदी

देश में आए नए मामलों में करीब 70 फीसदी केस केरल में दर्ज किए गए हैं. केरल में रविवार को संक्रमण के 29,836 नए मामले आए थे और 75 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी. इससे पहले लगातार 4 दिन 30 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए थे. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 19.67 फीसदी दर्ज की गई है. यहां संक्रमित के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 40.07 लाख पहुंच गई और अब तक 20,541 लोगों की मौत हो चुकी है. केरल में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 2,12,566 है, जो देश के कुल सक्रिय मामलों का करीब 56 फीसदी है.

वहीं महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 4,666 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोविड की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 64,56,939 तक पहुंच गई. राज्य में कोविड-19 के 131 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,37,157 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक 62,63,416 लोग ठीक हो चुके हैं. यहां कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 97 फीसदी है और संक्रमण दर 2.12 फीसदी है. फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 52,844 है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close