BJP नेताओ के कामकाज से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री असंतुष्ट

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष ने भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को भाजपा की विभिन्न समिति के संयोजकों और पार्टी प्रमुख पदाधिकारी की मीटिंग ली। बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर दी गई जिम्मेदारी और कामकाज को लेकर प्रगति की समीक्षा हुई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 इस दौरान पदाधिकारी ने अपनी अपनी रिपोर्ट रखी ।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्री संतोष किसी के काम करते संतुष्ट नजर नहीं आए बल्कि हर किसी के कामकाज को लेकर कटाक्ष भी किया। साथ ही कमियां निकाली और नए निर्देश जारी किए। 

इससे भाजपा नेता जहां परेशान दिखाई दिए वहीं बैठक के बाद भाजपा नेताओं ने भी नाखुशी जाहिर की और पूरी बात नहीं सुनने को लेकर अफसोस भी प्रकट किया।

बता दे है कि भाजपा ने चुनाव को लेकर 18 समितियां का गठन किया है,जिसमे सभी के कार्य बंटे हुए है और बीते 1 महीने से समिति कार्य कर रही है।

बैठक में इन समितियां से अब तक क्या काम किया है ,इसकी जानकारी श्री संतोष ने बैठक में ली। इसमें कई समिति है ऐसी है जिनका काम भी अभी शुरू नहीं हुआ है। बीएल संतोष की मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल और प्रदेश महामंत्री (संगठन)पवन साय मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close