नीट अभ्यर्थी ने की आत्महत्या

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहे 16 वर्षीय छात्र कौशल मीना ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। वह करौली के रायसन का रहने वाला था और सीकर के एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ता था। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उद्योग नगर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।जानकारी के मुताबिक छात्र सीकर के पिपराली रोड स्थित एलन करियर इंस्टीट्यूट में नीट की तैयारी कर रहा था। वह 23 अप्रैल 2023 से ब्वॉयज हॉस्टल में रह रहा था। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह कोचिंग से आया और खाना खाकर अपने कमरे में चला गया।

कुछ देर बाद उसका दोस्त कमरे में गया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दोस्त के आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उन्होंने हॉस्टल संचालक को सूचना दी, जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और कौशल को पंखे से लटका पाया गया। हॉस्टल मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

करौली में रहने वाले परिजनों को सूचना दी गई।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। छात्र रक्षाबंधन की छुट्टियों में घर गया था और 31 अगस्त की शाम को हॉस्टल लौटा था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close