होली के बीच कोरोना के दैनिक मामलों में जबरदस्त उछाल, 24 घंटे में 68 हजार से ज्यादा मरीज मिले

Shri Mi
3 Min Read

नई दिल्ली।भारत में कोरोना वायरस जबरदस्त कहर बरपा रहा है. कोविड संक्रमण की दैनिक मामलों में हर रोज तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है. देश में आज होली का त्योहार भी त्योहार मनाया जा रहा है और इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 68 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,20,39,644 हो गए हैं. जबकि कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटे में 291 मरीजों की जान गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के मामलों में लगातार 19वें दिन वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना संक्रमण के 68,020 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल में सबसे बड़ी संख्या है. जबकि 291 मरीजों की भी मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. यह इस साल एक दिन में मरने वाले मरीजों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले रविवार को 312 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई. इसी के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 1,61,843 हो गई है.

इससे पहले 25 दिसंबर 2020 को एक दिन में 336 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 16 अक्टूबर को 24 घंटे में संक्रमण के 63,371 नए मामले सामने आए थे. फिलहाल देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 5,21,808 हो गई है, जो कुल मामलों का 4 प्रतिशत से अधिक है. आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से अब तक 1,13,55,993 लोग उबर चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि भारत में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख से पार चले गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी से संक्रमण के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ की संख्या पार कर गए थे.

उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,18,64,161 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,13,319 सैंपल कल टेस्ट किए गए. हालांकि कोरोना की रोकथाम के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान से तेजी से चल रहा है. देश में कुल 6,05,30,435 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close