नव निर्वाचित विधायक धरमलाल ने कहा….आपकी समस्याओं से अच्छी तरह से अवगत हूं….मिलकर करेंगे उद्योग का विकास

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—छत्तीसगढ़ लघु उद्योग संघ अध्यक्ष हरीश केड़िया और जिला उद्योग संघ अध्यक्ष अनिल सलूजा की अगुवाई में उद्योगपतियों ने बिल्हा विधानसभा नव निर्वाचित विधायक धरमलाल कौशिक के आवास पहुंचकर बधाई दिया है। उद्योगपतियों ने धरमलाल कौशिक को प्रदेश की नई सरकार बनने पर शुभकामनाओं को साझा किया। उपस्थित सभी उद्योगपतियों ने कहा कि प्रदेश के विकास में जिला उद्योग संघ सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। साथ ही भरोसा जाहिर किया कि सरकार उद्योग के समग्र विकास में पूरी तरह गंभीर है।

नवनिर्वाचित विल्हा विधायक धरमलाल कौशिक का उद्योगपतियों ने शुक्रवार को परसदा स्थित निवास स्थान पहुंचकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ अध्यक्ष हरीश केडिया जिला उद्योग संघ अध्यक्ष अनिल सलूजा, महासचिव शरद सक्सेना, पूर्वअध्यक्ष अरूण अग्रवाल सुनील मरदा, बृजमोहन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल के अलावा शिवकुमार अग्रवाल, राम सुखिजा, नवनीत अग्रवाल, दिनेश भूतड़ा मुकेश अग्रवाल राजकुमार नायक, मनीष कश्यप केडिया, चंद्रशेखर पूरन सिदारा, राहुल छुगानी, दिनेश शर्मा, गिरिराज गुप्ता, प्रकाश वाधवानी अंकुर अग्रवाल, रोशन सिदारा, अनिल नायर, अमित उभरानी प्रकाश त्रिवेदी, रूनित मरदा, हनुमान अग्रवाल, शंकर मनचंदा अमर पवला विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

उद्योगपतियों की तरफ से भव्य स्वागत के बाद नव निर्वाचित विधायक धरमलाल कौशिक ने खुशहाल वातावरण के बीच संवाद किया। चर्चा में धरमलाल कौशिक ने कहा कि उद्योगपतियों की समस्याओं से अच्छी तरह से वाकिफ है। आने वाले समय में उद्योगपतियों के साथ मिलकर चर्चा चर्चा होगी। विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र की पूरी जानकारी भी लेंगे। सरकार के सामने उद्योगपतियों की उम्मीदों को गंभीरता के साथ पेश भई करेंगे। कौशिक ने उद्योगपतियों आश्वासन दिया कि उद्योगपतियों की चिंताओं को केवल दूर किया जाएगा। बल्कि उद्योग विकास को लेकर हरसंभव प्रयास भी करेंगे। धरमलाल कौशिक ने व्यापार और उद्योग जगत की तरफ से मिले सहयोग के लिए आभार भी जाहिर किया।

close