BJP प्रतिनिधिमंडल के मुलाक़ात के आग्रह पर CM भूपेश बोले-“स्वागत है,लोकतंत्र की खूबी ही संवाद है जिसमें मैं सदैव विश्वास रखता हूँ”,वर्चुअल बैठक की कही बात

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कल ‍9 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलना चाहता है। इसके लिए समय देने हेतु मुख्यमंत्री बघेल को पत्र लिखा गया है। प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और संसद सदस्य सुनील सोनी रहेंगे। भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री बघेल से मिलकर कोविड-19 और वैक्सीनेशन के मुद्दे पर पार्टी की चिंता और सुझावों पर चर्चा करके प्रदेश सरकार से इस महामारी के परिप्रेक्ष्य में ज़्यादा संवेदनशील होकर काम करने के आग्रह पर ज़ोर देगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इधर अब से कुछ देर पहले CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि – स्वागत है। लोकतंत्र की खूबी ही संवाद है जिसमें मैं सदैव विश्वास रखता हूँ। कोरोना के इस माहौल में सभी जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से बैठकें कर रहे हैं। मैं अपने कार्यालय से कहूंगा कि वो आपसे सम्पर्क कर वर्चुअल बैठक आयोजित करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close