संयुक्त शिक्षक संघ के ज्ञापन पर कलेक्टर ने तत्काल,रोटेशन ड्यूटी का जारी किया आदेश, संघ ने कलेक्टर का आभार व्यक्त कर जिला में बेहतर कोरोना प्रबंधन पर किया प्रशंसा

Shri Mi
3 Min Read

सूरजपुर।शिक्षकों के भाग्य से कर्मी शब्द संविलियन के बाद भी पीछा नहीं छोड़ा है यही वजह है कि कोरोना काल में ये प्रदेश में कांट्रैक्टे ट्रेसिंग, सैंपल कलेक्शन, राज्य एवं जिला के चेक पोस्ट, कोविड-19 केयर सेंटर, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, टीकाकरण केंद्रों जैसे जगहों पर गैर शिक्षक के कार्य करते हुए राज्य के कर्मचारी होने का दायित्व निभा रहे। कई शिक्षक एक ही कार्य को लंबे वक्त से करते आ रहे थे। शिक्षकों के आक्रोश देख कर शिक्षक संघ ने रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह को ज्ञापन देकर अनुरोध किया कि ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को और रोटेशन के हिसाब से सेवाएं ली जानी चाहिए संघ के ज्ञापन पर तत्काल निर्णय लेते हुए जिला कलेक्टर ने शिक्षको की माँग को ध्यान में रखते हुए रोटेशन में कार्य किए जाने का आदेश जारी कर दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ के प्रेस नोट से मिली जानकारी के मुताबिक उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में एवं जिला अध्यक्ष राज कमल पटेल की अगुवाई मे जिला कलेक्टर भीम सिंह को ज्ञापन प्रेषित कर 15 से 20 दिन में शिक्षको का रोटेशन ड्यूटी लगाने का मांग गया था कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल रोटेशन ड्यूटी लगाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया शिक्षकों की मांग पर हुए आदेश पर खुशी व्यक्त करते हुए संघ ने जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, प्रांतीय महामंत्री, टेरेसा केरकेट्टा, जिलाध्यक्ष राजकमल पटेल, जिला पदाधिकारी भावना शर्मा, कार्तिक चौहान, शैलेंद्र मिश्रा, रामलखन सिंह,सुरेंद्र पटनायक, पंकज पटनायक, सुधा यादव , अनिल गभेल, पुष्पांजली सतपथी, रामप्यारे साहू, नेहरू लाल निषाद, नीलांबर धीरही,मनमोहन मिश्रा, चेतन पटेल, नरेश प्रधान, रवि पटेल, सूरज प्रकाश कश्यप, जानकी प्रसाद पटेल, चेतन चौधरी, पवित्रा गुप्ता, अजब सिंह राठिया, चंद्रमणि डनसेना, धनेश्वरी नेताम, मुनेंद्र शर्मा, सत्यप्रकाश बेहरा, आशा चौहान, अंजना साहू, नीतू मनोहर, चंपावती राठिया, भगवती राठिया, नीलमणि बाखला, निशा गौतम, सुमन चौहान, रजनी गुप्ता। विकासखंड अध्यक्ष :- चोखलाल पटेल (सारंगढ़), अजय पटनायक (तमनार), दीनबंधु जायसवाल (खरसिया), रामजीवन नायक (बरमकेला), रामचरण साहू (धरमजयगढ़), महिपाल दास महंत (पुसौर), शैलेष बेहरा (लैलूंगा), सौरभ पटेल (रायगढ़), , अजय वर्गिस(घरघोड़ा) ने जिला कलेक्टर के इस कदम का स्वागत किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close