लक्ज़री कार में बकरा बकरी चोरी का मामला,दो गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

सुरजपुर।लग्जरी कार अर्टिगा में 9 बकरे बकरी चोरी करने का मामला सुर्खियों में रहा है। चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के धरमपुर गांव के खड़गवां चौकी क्षेत्र के निवासी रामप्रसाद सिंह ने 30 जुलाई को रिपोर्ट लिखाई थी जिसमे बताया कि रात में कोई अज्ञात चोर उसके दादी के घर का ताला तोड़कर 9 बकरा-बकरी चोरी कर ले गए है। इस रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्व कर मामले की पड़ताल शुरू की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

खड़गवां चौकी प्रभारी विमलेश सिंह को प्रतापपुर के एसडीओपी अमोलक सिंह से मिले इनपुट के आधार पर प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, विशाल मिश्रा, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, कृष्णकांत पाण्डेय, दीपक एक्का, श्याम सिंह व प्रमोद गुप्ता की टीम सफेद रंग की अरटिगा कार की पतासाजी कर रही थी ।इसी बीच शनिवार को मुखबीर की सूचना पर महेशपुर में संदिग्ध रूप से घुम रहे सफेद रंग की अरटिगा कार में संदेही रामकुमार बादी ग्राम महेशपुर, थाना सीतापुर एवं रमेश पावले उर्फ मोटू बादी उर्फ आशीष ग्राम नकना थाना सीतापुर को पकड़ा गया ।

कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपराध स्वीकर किया और बताया कि
29 जुलाई को बकरा-बकरी चोरी करने की नियत से रामप्रसाद की दादी के घर के आसपास वे रेकी कर रहे थे। देर रात दोनों घर का ताला तोड़कर 9 नग बकरा बकरी चोरी कर लिए जिनमें से 6 को बाजार में बेच भी दिए है। आरोपियों के मेमोरण्डम के आधार पर चोरी किए 3 नग बकरी कीमती 9 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त अरटिगा कार जप्त कर दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close