केशरवानी शिक्षा समिति ने की 15 दिवसीय जल जीवन मिशन कार्यक्रम का आयोजन

Shri Mi
2 Min Read

रामनुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) संस्था केशरवानी शिक्षा समिति रामानुजगंज के द्वारा मुंगेली ब्लॉक के ग्राम पंचायत पीपरलोड,सोढ़ी,खुटेरा,मोहभट्ठा और लमती में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चल रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहें पेय जल गुणवत्ता,स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शा.प्राथमिक शाला में पेयजल की गुणवत्ता एवं स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए कार्यकर्ता ,सावन ,चन्दन साहू ,संजू एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया, जिसमें सभी छात्र -छात्राओं को स्वच्छता व जल संरक्षण के प्रति शपथ दिलाया गया, साथ ही जीवन में स्वच्छता के महत्त्व एवं स्वच्छता का ध्यान नहीं रखने से होनी वाली बीमारियों के बारे में बताया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें विद्यार्थियों को हाँथ नाखून की सफाई, साफ पानी पीना, साफ कपड़े पहनना, दांतो की सफाई, रोजाना पूरे शरीर की सफाई आदि के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा में विद्यार्थियों को जल एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही भविष्य में होने वाली पानी की कमी की समस्या के बारे में भी बताया गया इसके लिए हमें अभी से सजक रहना होगा और जल का संरक्षण ज्यादा से ज्यादा कैसे करना है तथा वर्षा के जल को कैसे संरक्षित करना है इसके बारे में भी बताया गया जिसमे स्कूल के विद्यार्थी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपनी सहभागिता दिखाई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close