प्रयास आवासीय विद्यालयों में लेटरल एंट्री

Shri Mi
2 Min Read

जशपुरनगर/राज्य में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 11वीं के रिक्त सीटों को लेटरल एन्ट्री के माध्यम से भरा जाना है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 11वीं के राज्य में संचालित 09 प्रयास आवासीय विद्यालयों में कुल 261 सीट रिक्त है। रिक्त सीटो पर प्रदेश के सम्पूर्ण अनुसूचित क्षेत्र में स्थित शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी तथा नक्सल प्रभावित घोषित जिले अथवा नक्सल प्रभावित जिले के ऐसे भू-भाग जो अनुसूचित क्षेत्र में शामिल नहीं हैं वहां पर आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में स्थित शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के विद्यार्थी आवेदन भर सकते हैं। विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (कमार, बैगा, बिरहोर, पहाड़ी कोरवा, अबूझमाड़िया, पण्डो तथा भुंजिया) के विद्यार्थियों हेतु सम्पूर्ण क्षेत्र के रूप में मान्य होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर एवं जगदलपुर में 31 जुलाई 2022 को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक आयोजित होगा। प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं में प्रवेश आयोजित परीक्षा में किसी विद्यालय से कक्षा 10वीं प्रथम श्रेणी/समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। नक्सल हिंसा से सीधे प्रभावित परिवार के बच्चे पर उक्त प्रावधान लागू नहीं होगा अर्थात् उन्हें संस्था में सीधे प्रवेश दिया जाएगा। किंतु नक्सल हिंसा से परिवार प्रभावित है, इसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित आवेदन प्रारूप में अपने समस्त दस्तावेज सहित 27 जुलाई 2022 तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर अथवा विभाग के वेबसाईट में अवलोकन किया जा सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close