बढ़ाई जाएगी लॉकडाउन की तिथि – समीक्षा के बाद कुछ प्रतिबंधों में दी जा सकती है शिथिलता

Shri Mi
1 Min Read

दुर्ग-जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन 17 मई तक लगाया गया था। यह तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे इस संबंध में आदेश जारी करेंगे। लॉक डाउन के वर्तमान स्वरूप में आवश्यक परिस्थितियों के मुताबिक प्रतिबंधों में कुछ शिथिलताएँ देने का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया जा सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार के बीच अब लॉकडाउन भी बढ़ाया जा रहा है। बिलासपुर में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है, तो वहीं जशपुर में 23 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया है। जशपुर कलेक्टर महादेव कांवरे ने जिले में बेहद सख्त निर्देश के साथ लॉकडाउन को बढ़ाने का आदेश जारी किया है।कलेक्टर ने अपने निर्देश में कहा है कि ठेले, गुमटी, सैलून, फल, सब्जी की दुकानों को पूरी तरह से बंद रखने का आदेश दिया है, वहीं राशन, फल, सब्जी, चिकन, मटन, अंडा दुकानदारों को घर पहुंच सेवा की छूट रहेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close