मरवाही में शाम 6 बजे तक 77 फ़ीसदी मतदान की खबर..पढ़िए किस पोलिंग बूथ में हुआ सबसे कम और सबसे अधिक मतदान

Chief Editor
2 Min Read

मरवाही/रायपुर।शाम 6:00 बजे की स्थिति में मरवाही विधानसभा उपचुनाव में 77.25% मतदान हुआ है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 286 थी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनरल आब्जर्वर और एक व्यय प्रेक्षक पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त किए गए।विधानसभा क्षेत्र में कुल 1376 मतदान कर्मी और 44 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति हुई थी।वही कुल 29 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई गई।मतदान के 2 दिन पहले 146 मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। और शेष मतदान दलों की रवानगी एक दिवस पूर्व की गई। कुल मतदाताओं के आंकड़ों पर नजर डालें तो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही में पुरुष मतदाताओं की संख्या 93735 और महिलाओं की संख्या 97265। वही थर्ड जेंडर चार। इस प्रकार कुल मतदाता 191004 थे।सीजीवाल के WhatsApp न्यूज़ ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोविड-19 को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ने 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं और कोविड-19 पॉजिटिव मतदाताओ को डाक मतपत्र के जरिए मतदान का विकल्प दिया था।सर्वाधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्र 223 जोगीसार में कुल 994 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।वहीं इस मतदान केंद्र में मतदान प्रतिशत 72.8 रहा।

वहीं न्यूनतम मतदाताओं वाले मतदान केंद्र क्रमांक 95-खमली खुर्द में कुल मतदाताओं की संख्या 130 रही।वहीं कुल मतदान प्रतिशत 93.84 दर्ज किया गया।विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत खमली खुर्द 93.84 मतदान केंद्र क्रमांक 95 में रहा जबकि न्यूनतम मतदान प्रतिशत डाही 56 प्रतिशत मतदान केंद्र 93 क में रहा.विधानसभा निर्वाचन 2018 में 80.88% वोटिंग हुई थी और विधानसभा उपचुनाव 2020 में शाम 6:00 बजे की स्थिति में 77.25% मतदान दर्ज किया गया।बीते विधानसभा चुनावो में मतदान प्रतिशत पट नजर डाले तो 2008 के चुनाव में 75.21 ,2013 के विधानसभा चुनाव में 84.6 और 2018 के विधानसभा चुनाव में 80.88 फ़ीसदी मतदान हुए.बीते लोकसभा चुनाव पर नजर डालें तो 2009 में 60.19 ,लोकसभा चुनाव 2014 में 75.11 ,लोकसभा चुनाव 2019 में 74.57% वोटिंग हुई थी।

close