15 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को SP ने किया निलंबित,यह है मामला

Shri Mi
2 Min Read

वाड्रफनगर(आयुष गुप्ता)रामकृष्ण साहू (भापुसे), पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर- रामानुजगंज द्वारा विश्वव्यापी कोरोना महामारी के संक्रमण काल को देखते हुए पुलिस बल की अत्यंत आवश्यकता के मद्देनजर सिक/अवकाश एवं कर्तव्य से अनाधिकृत गैरहाजिर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को 07 मई के सायं 5:30 तक अनिवार्य रूप से रक्षित केंद्र बलरामपुर में आमद देने हेतु निर्देशित किया गया एवं इन अधिकारियों/कर्मचारियों को मोबाइल के माध्यम से भी तत्काल अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु सूचना दी गई। बावजूद इसके आदेश की अवहेलना करते हुए एवं अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उपेक्षा एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित कर निर्धारित समय अवधि में अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने वाले कुल 15 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों (01 उप निरीक्षक, 13 आरक्षक तथा 01 सहायक आरक्षक) को निलंबित कर उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र बलरामपुर निर्धारित किया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

निलंबित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों में से उप निरीक्षक विवेक कुमार लकड़ा रक्षित केंद्र बलरामपुर, आरक्षक अनूप मंडल, मनीष सोनवानी, नवीन लकड़ा सभी रक्षित केंद्र बलरामपुर,आरक्षक बलराम राम, उमेश मिंज, थाना समरीपाठ, आरक्षक बासुकीनाथ गुप्ता चौकी गणेश मोड़, आरक्षक सागर राम थाना रामानुजगंज, आरक्षक दिलीप नेताम थाना रामानुजगंज, आरक्षक अशोक कुजूर चौकी डावरा, आरक्षक अन्वेष केरकेट्टा थाना रामानुजगंज, आरक्षक सुरेंद्र मरकाम चौकी डिंडो, आरक्षक चंदूलाल रवि, संतोष अगरिया तथा सहायक आरक्षक राजू खलखो कैंप सबाग थाना सामरीपाठ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया है कि पुलिस विभाग में तैनात अधिकारी/ कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य करते हुए कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने एवं लोगों को जागरूक करने की दिशा में लगातार सराहनीय कार्य कर रही है, ऐसे में ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जो अपने कर्तव्यों को ना समझ कर अनाधिकृत रूप से गैर हाजिर हो जा रहे हैं उनके विरुद्ध भविष्य में भी कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close