बार्डर पर प्रशासन की सख्ती,राजहंस शिवनाथ और कृष्णा बस के यात्रियों का कोरोना टेस्ट,51 यात्रियों में 6 पॉज़िटिव

Shri Mi
2 Min Read

जशपुरनगर-कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन और जशपुर एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी के  दिशा निर्देश में जशपुर जिले की रांची से लगने वाली सीमा लोदाम बॉर्डर पर अब प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। कलेक्टर के सख्त निर्देश है कि दूसरे राज्य से आने वाले लोग 3 दिन पुरानी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाने के बाद ही जिले की सीमा में प्रवेश कर पाएंगे, और हमारे  छत्तीसगढ़ राज्य के लोग जो अन्य राज्य से वापस आ रहे उनकी टेस्टिंग बॉर्डर सीमा  पर शतप्रतिशत की जा रही है।इसी तारतम्य में कल रात 8 बजे से 11 बजे तक रांची से रायपुर जाने वालों राजहंस ट्रेवेल्स की 2 बस और शिवनाथ ट्रेवेल्स की 1बस की लगभग 51 सभी यात्रियों की एंटीजन टेस्टिंग की गई,जिसमे 6 लोग पाजिटिव आये। पाजिटिव लोगो को तत्काल लाइवलीहुड कोविड केअर सेंटर पहुचाया गया। आज प्रातः भी कृष्णा बस में 11 लोगो की टेस्टिंग की गई,जिनमे सभी यात्री नेगेटिव पाए गए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रशासन ने बस मालिको को भी हिदायत दी है कि वो रांची से बस निकलने के पूर्व सुनिश्चित कर ले कि बसों में बैठने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर  जांच हो चुकी है या नहीं कलेक्टर ने आम लोगों से भी अपील की है कि कम से कम अंतराज्यीय आवागमन ,अतिआवश्यक होने पर टेस्ट करा कर रिपोर्ट अपने साथ रखे। साथ ही साथ बॉर्डर पर जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान करे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close