लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के शिक्षामित्रों का मानदेय साढ़े तीन हजार रूपये से बढ़ाकर दस हजार रूपये मासिक करने की मंजूरी दे दी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मानदेय को बढ़ाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। ऊर्जा मंत्री और सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि एक लाख 69 हजार से अधिक शिक्षा मित्रों को फायदा होगा। शिक्षा मित्रों को एक वर्ष में 11महीने का मानदेय मिलेगा। सर्वोच्च न्यायालय ने पिछली 25 जुलाई को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस फैसले को बरकरार रखा था, जिसमें शिक्षा मित्रों की स्थायी वेतन वाले शिक्षकों के तौर पर हुई नियुक्ति को खारिज कर दिया गया था।
यूपी के शिक्षामित्रों को अब 10 हजार मिलेगा मानदेय
Join WhatsApp Group Join Now