धान- किसान ही नहीं…हम सारे संकल्प को करेंगे पूरा…मंत्रीमंडल विस्तार पर बोले..उप मुख्यमंत्री ने दिया जवाब..पढ़ें खबर

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर– मुंगेली नाका स्थित मैदान मेें केन्द्र सरकार की योजना रथ को प्रधानमंत्री के वर्चुअल हरी झण्डी दिखाने के बाद उप मुख्यमंत्री अरूण साव समेत विधायक अमर अग्रवाल और धरम लाल ने भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद अरूण साव समेत सभी नेताओं ने स्टाल का निरीक्षण किया। इस दौरान मैदान में हजारों की संख्या में मौजूद आम जनता ने योजनाओं का लाभ भी उठाया।

साझा किया योजनाओं का अनुभव

अरूण साव ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 179, आयुष्मान कार्ड के लिए 155, आधार कार्ड के लिए 56, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए 142 लोगो ने पंजीयन कराया है। शिविर में 233 लोगो ने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 19 हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अनुभव साझा किया है।

 17 दिसम्बर को शहर में शिविर

17 दिसम्बर को सवेरे 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास जरहाभाठा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।दोपहर 1.30 बजे से शाम 6 बजे तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय गांधी चौक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर लगाया जाएगा।

पत्रकारों के सवालों का दिया जवाब

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि मोदी गारंटी का मतलब समग्र विकास है। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव अभिायन के दौरान गारंटी दिया था कि 18 वंचित हितग्राहियों को आवास प्रदान किया जाएगा। प्रदेश के मुखिया विष्णु देव ने सरकार बनाते ही सबसे पहले हितग्राहियों के लिए आवास का एलान कर दिया है।

मुख्यमंत्री का अधिकार

सवाल जवाब के दौरान अरूण साव ने मंत्रीमंडल विस्तार पर बताया कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार होता है। जल्द ही अपने अधिकारों का उपयोग कर मंत्रीमंडल का भी गठन करेंगे। हम सभी मिलकर जनता की सेवा कर मोदी गारंटी को ना केवल पूरा करेंगे। योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएंगे।

किसान ना करें चिंता

किसान धान खरीदी घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी गारंटी है..इसलिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं। किसान अपना धान बेंचे…गारंटी है…उन्हें अधिकार मिलेगा। मतलब 31 सौ रूपए प्रति क्विंटल का भुगतान होगा।

close