CM Helpline प्रकरणों में लापरवाही पड़ी भारी, 21 अधिकारियों को नोटिस

Shri Mi
2 Min Read

CM Helpline-जनता की समस्याओं के त्वरित निपटारे के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने सीएम हेल्पलाइन सेवा चला रखी है, समस्या का स्थानीय स्तर पर निराकरण नहीं होने पर या फिर सम्बंधित शासकीय सेवक द्वारा परेशान किये जाने पर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर समस्या का निराकरण किया जाता है लेकिन देखने में आ रहा है कि यहाँ भी अधिकारी लापरवाही करते हैं। ग्वालियर नगर निगम के ऐसे ही लापरवाह 21 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

लेवल 1 के अधिकारियों को जारी हुए नोटिस 

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही करने पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के 21 वार्ड हेल्थ ऑफिसरों एवं जोनल हेल्थ ऑफिसरों को वेतन कटोत्रा का नोटिस जारी किया गया है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण को समयसीमा में निराकरण करने के लिए निगमायुक्त किशोर कन्याल द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि लेवल 1 पर ही समस्या का निराकरण कराएं लेकिन अनेक अधिकारियों द्वारा लापरवाही पूर्ण कार्य करते हुए सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण समय पर नहीं कराया जा रहा है। जिसके चलते लेवल 1 के अनेक अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए है।

वार्ड हेल्थ ऑफिसरों एवं जोनल हेल्थ ऑफिसरों को नोटिस जारी

स्वास्थ्य विभाग नगर निगम की अधिक शिकायतों के लंबित रहने के कारण जोनल हेल्थ ऑफिसरों एवं वार्ड हेल्थ ऑफिसरों को वेतन कटोत्रे की कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किया गया। इन वार्डों में पिछले कुछ महीनों में शिकायतों के निराकरण में तत्परता नही दिखाई जा रही थी। इनमें  वार्ड क्रमांक 1, 4, 5, 7, 18, 19, 25, 26, 29, 30, 38, 60, 64 के वार्ड हेल्थ ऑफिसरों एवं जोन क्रमांक 1, 3, 8, 9, 14, 11, 17, 23 के जोनल हेल्थ ऑफिसरों को नोटिस जारी किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close