अब बिलासपुर में भी सैनिक स्कूल…रक्षा मंत्रालय ने आधारशिला पर लगाया मुहर…डॉ.श्रीवास्तव ने बताया…बच्चों के लिए खुलेंगे संभावनाओं के नए द्वार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—आधारशिला विद्या मंदिर अब सैनिक स्कूल होगा। केंद्र सरकार के  रक्षा मंत्रालय से संबध  सैनिक स्कूल सोसायटी ने प्राइवेट पेटनरशिप मॉडल पर सैनिक स्कूल के लिए आवेदन आमंत्रित किया था। इस दौरान देश भर में कुल  23 स्कूलों का चयन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए बिलासपुर जिले में आधारशिला विद्या मंदिर, रमताला रोड कोनी का भी सैनिक स्कूल के लिए चयन किया गया। आधारशिला विद्या मंदिर की उपलबल्धि को लेकर शहरवासियों ने खुशी जाहिर किया है।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

आधारशिला विद्या मंदिर के संचालक डॉ. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि सैनिक स्कूल की मान्यता मिलते से पहले राज्य में केवल एक अंबिकापुर में सैनिक साकूल है। आधारशिला को मान्यता मिलने से बिलासपुर और आसपास के जिले के विद्यार्थियों के लिए अच्छी सुविधा होगी। स्कूल का संचालन रक्षा मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार होगा। नए सत्र से कक्षा 6वी से प्रवेश दिया जाएगा। बच्चों के लिए हॉस्टल और  डे बोर्डिंग की विशेष सुविधा होगी।

डॉ. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि सैनिक स्कूल की चयन प्रक्रिया में सभी पहलूवो को देखा जाता है। मान्यता मिलने के दौारन सेना के ऑफिसर ने स्कूल का निरक्षण किया। क्लास रूम की संख्या, वाश रूम, हॉस्टल,प्ले ग्राउंड , विभिन्न अकादमिक, सांस्कृतिक, खेल,एवम बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित गतिविधियों का मुआयना किया। भविष्य में विस्तार की संभावनाओं को देखते हुए आधारशिला विद्या मंदिर के मान्यता पर रक्षा मंत्रालय ने मुहर लगाया।

जानकारी देते चलें कि आधारशिला विद्या मंदिर संदीपनी एजुकेशन सोसायटी के माध्यम से किया जाता है। एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने सोसायटी के चेयरमैन डॉ अजय श्रीवास्तव ,डायरेक्टर संजीव जनस्वामी, प्राचार्य जी आर मधुलिका, समन्वयक जोशी जोस के निरंतर प्रयास को साधुवाद दिया है।

close