NTPC का 46वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर।एनटीपीसी सीपत में 7 नवंबर को देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक महारत्न कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड का 46 वा स्थापना दिवस कोविड-19 दिशा निर्देश के अनुसार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एनटीपीसी के 46 वें स्थापना दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन ऊर्जा भवन प्रशासनिक भवन प्रांगण में किया गया।जहां मुख्य अतिथि पदमकुमार राजशेखरन, कार्यकारी निदेशक सीपत को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। मुख्य अतिथि राजशेखरन ने एनटीपीसी द्वारा एनटीपीसी ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित सभी कर्मचारियों द्वारा एनटीपीसी गीत का सामूहिक गायन किया गया।राजशेखरन ने अपने संबोधन में सभी कर्मचारियों को एनटीपीसी के गौरवशाली 46 स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए एनटीपीसी द्वारा गत वर्षों में हासिल किए गए प्रमुख उपलब्धियों का साझा किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 62910 मेगा वाट है और हमारी दृष्टि है कि भारत के विकास को ऊर्जा प्रदान करते हुए विश्व की अग्रणी विद्युत कंपनी बनाना है।फोर्ब्स के वर्ल्ड बेस्ट एंपलॉयर 2020 की सूची में एनटीपीसी देश में सार्वजनिक उपक्रमों में पहले स्थान पर है।साथ ही सीपत परियोजना द्वारा पिछले साल हासिल किए गए प्रमुख उपलब्धियों पर सबका ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा कि 93.36 प्रतिशत के साथ 14135.54 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर सभी एनटीपीसी कोयला स्टेशनों में तीसरा स्थान हासिल किया। इन सबके अतिरिक्त कोरोना काल में सामाजिक दूरी और अन्य सभी उपायों का पालन करते हुए बिजली उत्पादन के साथ आसपास के गांव जिला प्रशासन और जनपद पंचायत को मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन का वितरण किया गया। तथा आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि ने संयंत्र और नगर परिसर की सुरक्षा एवं सुरक्षा के प्रतिबंध केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल,संगवारी महिला समिति यूनियन एवं एसोसिएशन ,बाल भारती पब्लिक स्कूल, संस्कृति क्लब, वैशाली क्लब, स्टेट बैंक, पोस्ट ऑफिस, इंडियन कॉफी हाउस और सभी सहयोगी एजेंसियों के सकारात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक पदमकुमार राज शेखरन, घनश्याम प्रजापति महाप्रबंधक ,जेएस मूर्ति महाप्रबंधक (अनुरक्षण) केएस नाइक,महाप्रबंधक प्रचालन और सभी महा प्रबंधक गण व विभागाध्यक्ष गण, डी सी आई एस एफ और एसोसिएशन तथा यूनियन के प्रतिनिधियों ने आसमान में सद्भावना के प्रतीक गुब्बारे छोड़कर और केक काटकर सभी कर्मचारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।तत्पश्चात केंद्रीय कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह का लाइव प्रसारण एम एस टीम के माध्यम से ऑनलाइन किया गया।जहां गुरदीप सिंह अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक एनटीपीसी लिमिटेड का संबोधन सभी कर्मचारियों ने देखा।

close