13 मार्च को रायपुर में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन..सीएम समेत दिग्गज कांग्रेसी करेंगे शिरकत…अडानी जुगलबन्दी का होगा खुलासा

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर— प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख  मोहन मरकाम ने 13 मार्च को रायपुर में विशाल जनसभा और आन्दोलन का एलान किया है। पीसीसी प्रमुख के आदेश पर प्रदेश के सभी नेता और कार्यकर्ता 13 मार्च को दोपहर 12 बजे अम्बेडकर चौक में एकत्रित होंगे। इस दौरान चलो राजभवन मार्च का अभियान छेड़ा जाएगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा कुमारी ,प्रभारी सचिव डॉ चन्दन यादव, सप्तगिरि शंकर उल्का समेत प्रभारी संयुक्त सचिव  विजय समेत प्रदेश के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। 
कार्यक्रम की रूपरेखा और रणनीतियों को लेकर पीसीसी प्रमुख के निर्देश पर जिला संगठन के नेताओं ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में बैठक किया।  ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी की मित्रता ने देश को खोखला कर दिया है। देश की  आर्थिक स्थिति को गम्भीर दौर से गुजर रही है।
अडानी और मोदी प्रेम के चलते देश की अंतर्राष्ट्रीय मंच पर छवि धूमिल हुई है। नरेंद्र मोदी और अडानी की मित्रता ने ” क्रोनी कैपिटलिज्म ” को प्रोत्साहित किया है। अडानी स्कैम  ने शेयर बाजार को अस्थिर बनाकर रख दिया है। केंद्रीय संस्थानों स्टेट बैंक, एलआईसी के पैसे केन्द्र सरकार के दबाव में अडानी समूह में लगाया गया है। 
दोनो नेताओ ने कहा कि  गरीब जनता गाढ़ी कमाई का बलात दोहन कर देश की आर्थिक स्थिति को कमजोर बना दिया गया है। गरीबों का पैसा जोखिमो से गुजर रहा है। बावजूद इसके देश के चौकीदार नरेंद्र मोदी..मातृभूमि की अस्मिता पर मित्रता धर्म का पालन करने बाज नहीं आ रहे हैं। हिन्डनवर्ग रिपोर्ट की सच्चाई सामने आने के बाद अडानी की जांच करना तो दूर..प्रधानमंत्री अपने मित्र को बचाने हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यह जानते हुए भी कि विश्व के बड़े बड़े देश अडानी समूह के शेयर को डिलिस्टिंग कर चुके है। जिसका गम्भीर आर्थिक परिणाम देश को भोगना पड़ सकता है।
विजय पाण्डेय और विजय केशरवानी ने बताया कि अडानी और मोदी की जुगलबन्दी के विरोध में कांग्रेस ने पूरे देश मे चरणबद्ध आंदोलन का एलान किया है। इसी कड़ी में 13 मार्च को रायपुर स्थित अम्बेडर चौक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में चलो राजभवन मार्च अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान दौरान देश के चौकीदार को बताया जाएगा कि चौकीदारी का नाटक अब बहुत हो गया। चलो राजभवन मार्च अभियान के जरिए नाटक का पर्दाफाश किया जाएगा।
अभियान में शामिल होंगे नेता
चलव राजभवन मार्च कार्यक्रम में बिलासपुर से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल होंगे।  पदाधिकारियों के अलावा,प्रदेश पदाधिकारी, संसदीय सचिव , विधायक, आयोग, मंडल, निगम,अपैक्स बैंक, बोर्ड पदाधिकारीगण, महापौर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष,अरपा बेसिन प्राधिकरण के पदाधिकारीगण ,मंडी , सभापति,निर्वाचित जन प्रतिनीधिगण, ज़िला कांग्रेस/शहर कांग्रेस/सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी / सभी ज़ोन अध्यक्ष,सेवादल, महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के  पार्षद,एमआईसी सदस्य, एल्डरमेन,ज़िला पंचायत /जनपद के सदस्य गण, एनएसयूआई,आईटी सेल, सोशल मीडिया, मोर्चा, विभाग , प्रकोष्ठ सहित सभी अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारीगण,कांग्रेस के सभी वरिष्ठ जन,कांग्रेसजन शामिल होंगे।
close