Online Food: Swiggy करेगा ट्रेन में फूड डिलीवरी,कैसे करें फूड ऑर्डर?

Shri Mi

Online Food/भारत में रोजाना ढाई करोड़ लोग ट्रेन से सफर करते हैं. जो दुनिया के किसी बड़े देश की जनसंख्या के बराबर है. भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. पिछले कुछ सालों में भारतीय रेलवे ने खूब तरक्की की है. जिनमें ट्रेनों से लेकर ट्रेनों में दी जाने वाली सुविधाओं में बेहतरी आई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

एक और जहां लगभग हर चीज भारत में ऑनलाइन मिल रही है. तो अब वहीं भारतीय ट्रेनों में आप खाना भी ऑनलाइन मंगा सकते हैं. हाल ही में एक और नई कंपनी ने आईआरसीटीसी के साथ मिलकर इसके लिए करार किया है. आईए जानते हैं कैसे आप ट्रेन में बैठकर अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट से खाना मंगा सकते हैं. 

Online Food/भारतीय रेलवे में आप अब सफर करते वक्त किसी शहर के अपने मन पसंद रेस्टोरेंट से खाना मंगा सकते हैं. इसी हफ्ते भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy को अपना फूड डिलीवरी पार्टनर  बनाया है. अब यानी आप स्विग्गी के माध्यम से ट्रेन में बैठे-बैठे खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

Online Food/बता दें कि अभी यह सुविधा पूरे भारत में लागू नहीं हुई है. फिलहाल इस सुविधा को देश के चार ही रेलवे स्टेशनों पर लागू किया गया है. जिसमें बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम जैसे स्टेशन शामिल है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी ने पहली बार किसी कंपनी के साथ ऑनलाइन फूड डिलीवरी करार नहीं किया है. बल्कि जोमैटो सहित और भी कई कंपनियां आईआरसीटीसी में ऑनलाइन फूड डिलीवर करती हैं. 

Online Food/आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं और आपको ऑनलाइन खाना मंगाना हैं. तो आपको आईआरसीटीसी की ऐप के जरिए ऑर्डर करना होगा. आईआरसीटीसी की एप में आपको अपना पीएनआर नंबर डालना होगा. किस स्टेशन पर आपको खाने की डिलीवरी चाहिए उसका नाम डालना होगा.

इसके बाद आपके सामने रेस्टोरेंट की लिस्ट खुल जाएगी. जिस भी रेस्टोरेंट से आपको खाना मंगाना है. उसके लिए आप आर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आप ऑनलाइन पेमेंट या फिर कैश ऑन डिलीवरी भी कर सकते हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close