operation praharः पुलिस ने हथियार और 20 लीटर शराब जब्त…गिट्टी का अवैध परिवहन करते ट्रक भी बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—आपरेशन प्रहार अभियान के तहत पुलिस टीम ने अलग अलग स्तर पर कार्रवाई कर आर्म्स एक्ट,आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने अवैध माइनिंग का भी मामला कायम किया है। इस दौरानर पुलिस ने चाकू,शराब और गिट्टी से भरे वाहन बरामद किया है। अलग अलग धाराओं के तहत सभी मा्मलों में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आर्म्स एक्ट का अपराध

कोनी पुलिस ने धारदार हथियार लेकर घूमते व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने हथियार बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। आरोपी का नाम दुर्गेश गढेवाल है। आरोपी कोनी का रहने वाला है।

20 लीटर शऱाब बरामद

कोनी पुलिस टीम ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया है।पकड़ा गया आरोपी अविनाश लोनिया स्टेशनपारा घुटकू का रहने वाला है।

कोनी पुलिस के अनुसार मुखबिर से जानकारी मिली कि स्टेशनपारा में एक व्यक्ति महुआ शराब बनाकर ग्राहकों को बेच रहा है। जानकारी के बाद पुलिस टीम स्टेशनपारा पहुंचकर आरोपी अविनाश लोनिया के ठिकाने पर धावा बोला। कार्रवाई के दौरान आरोपी से 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा- 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

गिट्टी माफिया पर कार्रवाई

रतनपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 18 मार्च की रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान शनिचारी चौक में गिट्टी परिवहन करते ट्रक को जांच पड़ताल के लिए रोका। पुलिस ने ट्रक चालक से वैध दस्तावेज और रायल्टी पर्ची पेश करने को कहा। दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर अवैध गिट्टी से भरे ट्रक  CG 10AR 5089 को बरामद करते हुए  धारा 102 के तहत कार्रवाई की गयी है।

close