लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए Pension समाधान शिविर का आयोजन

Shri Mi
1 Min Read

कांकेर/ कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों में जिला कोषालय द्वारा सेवानिवृत्त एवं मृत शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन (Pension) प्रकरणों के समाधान के लिए पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी कड़ी में जनपद पंचायत चारामा के सभाकक्ष में आगामी 27 दिसम्बर को, उप कोषालय अंतागढ़ में 03 जनवरी 2024 को, भानुप्रतापपुर एवं दुर्गूकोंदल के लिए जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के सभाकक्ष में 05 जनवरी को, उप कोषालय कार्यालय पखांजूर में 10 जनवरी को, जिला कोषालय कार्यालय कांकेर में 12 जनवरी को और नगर पंचायत कार्यालय नरहरपुर के सभाकक्ष में 17 जनवरी 2024 को पेंशन समाधान शिविर का आयोजन दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।

जिला कोषालय अधिकारी ने उक्त तिथि अनुसार संबंधित कार्यालय के पेंशन (pension) लिपिक अथवा उत्तरदायी अधिकारी-कर्मचारी लंबित पेंशन प्रकरण दस्तावेज सहित शिविर स्थल में उपस्थित होना सुनिश्चित करने कहा है।

ऐसे पेंशनर एवं परिवार पेंशनर जिनकी pension राशि बैंकों से प्राप्त नहीं हो रहा है, वे भी समाधान शिविर में आकर सम्पर्क कर सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close