तीन दिवसीय तरूण्य वार्ता का आयोजन..किशोरों को दी गयी शारीरिक परिवर्तन की जानकारी..पर्यटन मण्डल बोर्ड अध्यक्ष ने भी दिया युवाओं को टिप्स

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—यूनिसेफ और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का संयुक्त प्रयास से  तीन दिवसीय संभाग स्तरीय तारूण्य वार्ता कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ डॉ. अम्बेडकर स्कूल में पर्यटन मण्डल बोर्ड चैयरमैन अटल श्रीवास्तव ने किया। आयोजक मण्डल ने बताया कि
तारुण्य वार्ता के जरिए किशोर वर्ग को सशक्त बनाने प्रयास करना ही कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है।
 
             किशोर अवस्था वाली बालिकाओं और बालकों को कैसे सशक्त बनाया जाए। आने वाले शारीरिक और मानसिक बदलाव, अधिकार समेत अन्य विषय को लेकर अम्बेडकर स्कूल में कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। तीन दिवसीय शुभारम्भ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन मण्डल बोर्ड अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने शिरकत किया। महापौर रामशरण यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता को अंजाम दिया। पहले दिन तरूण्य वार्ता कार्यक्रम में संभाग के चयनित शिक्षक और अन्य प्रतिनिधियों समेत विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, जिला सहकारी के बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बाजपेई, राज्य आयुक्त गाइड डॉ. उषा किरण बाजपेई, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने भी शिरकत किया।
 
           तीन दिवसीय तरूण्य वार्ता कार्यक्रम का आयोजन यूनिसेफ और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। “तारुण्य वार्ता” कार्यशाला में बिलासपुर संभाग के जिलों के लगभग सभी विकासखंड से स्काउट गाइड के एक-एक शिक्षकों समेत अन्य प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी। कार्यशाला में सम्मिलित होने वाले शिक्षक अपने क्षेत्रों में पहुंचकर किशोर बालक और बालिकाओं को विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण देंगे।
 
     कार्यशाला में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सरिता पांडेय ने प्रमुख रूप से उपस्थिति हुई। यूनिसेफ के डायरेक्टर कम्युनिटी डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्यों को विस्तार से समझाया। प्रथम दिवस राज शेखर और केतन फ्रांसिस चाइल्ड स्पेशलिस्ट नायडू ने सेक्स और जेंडर के बीच अन्तर पर प्रकाश डाला।
 
           यूनिसेफ के दोनों ट्रेनर ने बाल संरक्षण और इससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और धाराओं के बारे में बताया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय के दिलीप पटेल ने भी प्रशिक्षण कार्य की जिम्मेदारी को निभाया। कार्यशाला में यूनिसेफ की डीएमसी रीमा गांगुली के अलावा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के एएसओसी भूपेन्द्र शर्मा, जिला संगठन आयुक्त विजय यादव, बीना यादव, डॉ. भूपेन्द्र धर दीवान, डॉ. रामानंद यादव, अपर्णा सारखेल, पुष्पा शर्मा, शत्रुहन सूर्यवंशी की विशेष उपस्थिति रही।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close