डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल गीदम में शुरू हुआ ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट,अब अतिरिक्त ऑक्सीजन की नहीं पड़ेगी जरूरत

Shri Mi
1 Min Read

दंतेवाड़ा।दंतेवाड़ा के गीदम स्थित डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट आज शुरू हो गया। इस प्लांट की क्षमता 260 लीटर प्रति मिनट है। यह डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की जरूरतों को पूरा करेगा। आज इस प्लांट का सफल ट्रायल हुआ।जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने भी इस प्लांट का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, सीएस डॉ. संजय बघेल, मेडिकल स्टॉफ भी थे। कलेक्टर ने प्लांट के बारे में पूरी जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि इस प्लांट के शुरू होने से अब अस्पताल को अतिरिक्त ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक साथ यह 100 बिस्तरों पर ऑक्सीजन सप्लाई कर सकता है। इससे सिलेंडरों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। कलेक्टर सोनी ने अस्पताल में कोविड के मरीजों के लिए की गई सुविधाओं का भी जायजा लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close