आज फिर बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भाव

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।आज (24 अक्टूबर, रविवार) पेट्रोल और डीजल का भाव एक बार फिर बढ़ा है. पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल का भाव 35 पैसे और डीजल  का भाव 35 पैसे बढ़ा दिए हैं. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 113 रुपए 46 पैसे प्रति लीटर हो गया है. दुनिया के कमोडिटी बाजार में कच्चे तेल का भाव 85 डॉलर तक पहुंच गया है. इसी वजह से पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं.आज रेट बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 107.59 रुपए, मुंबई में पेट्रोल 113.46 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 104.52 रुपए और कोलकाता में पेट्रोल 108.11 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. इसी तरह भोपाल में पेट्रोल का भाव 116.26 रुपए तो बंगलुरु में पेट्रोल 111.34 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज डीजल का रेट भी 35 पैसे बढ़ गया है. आज भाव बढ़ने के बाद दिल्ली में डीजल 96.32 रुपए और मुंबई में 104.38 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. चेन्नई में डीजल 100.59 रुपए और कोलकाता में डीजल 99.43 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. भोपाल में डीजल का भाव 105.64 रुपए तो बंगलुरु में डीजल 102. 23 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.

पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ है

अक्टूबर में पेट्रोल 6.40 रुपए महंगा हुआ है. पिछले 24 दिनों में डीजल 7.70 रुपए महंगा हुआ है. पेट्रोल की तुलना में डीजल ज्यादा महंगा हुआ है. ब्रेंट क्रूड का भाव भी 0.92 डॉलर से बढ़ कर 85.53 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. डब्लू टीआई क्रूड का भाव 1.09 डॉलर से बढ़ कर 82.50 डॉलर हो गया है. पिछले दो सालों में कच्चे तेल का यह सबसे ऊंचा भाव है.

पेट्रोल और डीजल का भाव हर सुबह बदल जाता है

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. हालांकि कई बार अगले दिन भी रेट सेम ही रहता है. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. सरकार मौजूदा समय में पेट्रोल पर 32.90 रुपये और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है.

अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में उछाल ने 28 सितंबर को पेट्रोल और 24 सितंबर को डीजल की कीमतों पर लगी ब्रेक को समाप्त कर दिया.  भारत में, स्थानीय टैक्स (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close