PM Modi Cabinet Expansion:अनुराग ठाकुर खेल,ज्योतिरादित्य नागरिक उड्डयन,इन्हें मिला स्वास्थ्य,देखे किसको कौन सा विभाग मिला

Shri Mi
3 Min Read

पीएम मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet Reshuffle) में बुधवार को पहला सबसे बड़ा विस्तार कर दिया गया है. पीएम मोदी की टीम में 43 चेहरों को जगह मिली है. ऐसे में अब किसे कौन सा मंत्रालय मिला है. इस पर हमारी नजर बनी हुई है. खबर आ रही है कि मनसुख मांडाविया (Mansukh L. Mandaviya) को स्वास्थ्य और रासायनिक उर्वरक मंत्रालय दिया गया है. इसके अलावा फेरबदल से पहले बनाए गए मंत्रालय की जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को दी गयी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय दिया गया है. ऐसे में स्मृति ईरानी के पास यही इकलौता मंत्रालय रहेगा. इसके अलावा पीयूष गोयल को टेक्सटाइल मिनिस्ट्री का कार्यभार सौंपा गया है. अश्वनी वैष्णव को मिनिस्टर ऑफ़ आईटी कम्युनिकेशन और रेलवे की जिम्मेदारी दी गयी है. ऐसे में अब पीएम मोदी के सबसे खास नजर वाले मंत्रालय, यानी कि रेलवे मिनिस्ट्री का कार्यभार अश्वनी वैष्णव संभालेंगे.

मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले धर्मेन्द्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास का कार्यभार सौंपा गया है. वहीं कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन विभाग दिया है. नई दिल्ली से बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. उन्हें विदेश राज्यमंत्री बनाया गया है. साथ ही उन्हें संस्कृति मंत्रालय भी सौंपा गया है.

मोदी कैबिनेट में प्रमोशन पाने वाले अनुराग ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें किरण रिजिजू की जगह युवा, खेल मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा वो सूचना और प्रसारण मंत्री भी बनाए गए हैं. वहीं बिहार से दिग्गज बीजेपी नेता गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास मंत्रालय दिया गया है.

इसके साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी के सबसे चर्चित नेता और चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. उन्हें खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनाया गया है. पूर्व में यह विभाग उनके भाई रामविलास पासवान ने भी संभाला है. पीएम मोदी और अमित शाह के चहेते कहे जाने वाले भूपेंद्र यादव को श्रम मंत्री बनाया गया है. साथ ही उन्हें पर्यावरण मंत्रालय भी दिया गया है. इससे पहले श्रम विभाग संतोष गंगवार सम्भाल रहे थे. वहीं हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम और शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है. साथ ही असम में हिमंत बिस्वा के लिए सीएम पद को छोड़ने वाले सर्बानंद सोनोवाल को आयुष मंत्रालय दिया गया है. ऐसे में उत्तर पूर्व का जिम्मा भी सोनोवाल संभालेंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close