सराफा व्यापारियों को पुलिस की सलाह…अपने दुकान के सामने लगाएं यह….डीजे संचालकों को पुलिस ने दिया सख्त निर्देश

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर—आगामी तीज त्योहार और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर सिटी कोतवाली क्षेत्र के सभी सराफा व्यापारियों के साथ पुलिस की बैठक हुई। बैठक में पुलिस ने दुकानों की सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी सुझावों को पालन किये जाने का निर्देश दिया। कोनी पुलिस ने थाना क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक किया। पुलिस ने सभी डीजे संचालकों को निर्देश दिया कि डीजे बजाने के दौरान सभी को हाईकोर्ट गाइडलाइन का पालन गंभीरता के साथ करने को कहा। निर्देश नहीं मानने वालों पर कार्रवाई की बात कही।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सराफा व्यापारियों को पुलिस निर्देश

आगामी तीज त्यैहार और शादी व्याह के मद्देनजर सिटी थाना कोतवाली क्षेत्र के सराफा व्यवसायियों के साथ पुलिस की बैठक हुई। बैठक नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार ने लिया। मीटिंग में सराफा व्यापारियो को सुरक्षा को जरूरी जानकारी दी गयी। पूजा कुमार ने सभी सराफा कारोबारियों को  दुकान के बाहर लगाए गए होडिंग को व्यवस्थित करने को कहा। उन्होनों निर्देश दिया कि यातायात व्यवस्था को ध्यान रखते हुए सराफा व्यापारी दुकान के बाहर सड़क को कवरेज करते हुए सीसीटीव्ही कैमरा लगाने को कहा। बैठक में सराफ व्यापारी संघ  सचिव अजय सराफ,विजय गांधी, सुशील सराफ, कमल अग्रवाल, राजू पारेख, नवनाथ, सूरज सोनी, शशंक स्वर्णकार, विक्रम वलेचा, किशन सोनी, मोतीलाल सोनी, अनमोल ज्वेलर्स उपस्थित रहेे।

डीजे संचालकों को सलाह

कोनी पुलिस ने थाना क्षेत्र के 31 डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उच्च न्यायालय की गाइडलाइन से अवगत कराया। कोनी पुलिस ने बताया कि डीजे का संचालकों डीजे साउंड में साउंड लिमिटर का उपयोग किया जाना अनिवार्य है।  रात्रि 10:00 बजे तक नियंत्रित ध्वनि में ही साउन्ड रखना होगा। यदि किसी ने निर्देशों का पालन नहीं किया तो डीजे संचालकों के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत् कार्यवाही होगी।

close