Illegal plotting-अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर…माफियों में हाय़तौबा…1 दर्जन से अधिक निर्माण कार्य जमीदोज..एसडीएम सभी को बुलाया

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

Illegal plotting/बिलासपुर—तखतपुर प्रशासन ने एसडीएम वैभव क्षेत्रज्ञ की अगुवाई में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक निर्माण कार्य को जमीदोज कर दिया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से जमीन माफियों में जमकर हड़कम्प है। तखतपुर एसडीएम प्रशासन ने बताया कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ पांच गावों में अभियान चलाया गया है। सभी निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तखतपुर राजस्व अनुविभागी क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने तोड़फोड़ अभियान चलाया। बिलासपुर शहर से लगे पांच ग्रामों की दर्जन भर से ज्यादा अवैध निर्माण को बुलडोजर से जमीदोज किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने तोड़फो़ड़ अभियान अमेरी, घुरू, लोखंडी, पेंडारी और समलपुरी में चलाया।

कलेक्टर निर्देश पर एसडीएम वैभव क्षेत्रज्ञ की अगुवाई में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान राजस्व और पुलिस की टीम भी मौजूद थी। इस दौरान अवैध प्लाटिंग कर बनाए गए निशान, सड़क, नाली और दीवारों को उखाड़ा गया। तोड़फोड़ की कार्रवाई दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम तक चली।Illegal plotting

Illegal plotting/जनकारी देते चलें कि शहर से लगे दर्जन भर ग्रामों के लगभग डेढ़ सौ भू स्वामियों को एसडीएम तखतपुर ने नोटिस जारी कर 9 फरवरी को बुलाया गया है। सभी को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तारीख को शाम 5 बजे तक जवाब पेश करें। इस दौरन एक भी भू स्वामी अथवा प्लाटर ने निर्धारित समय सीमा में जवाब पेश नहीं किया तो कठोर कार्रवाई होगी।

स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि बिना कॉलोनाइजर लाइसेंस और नगर निवेश विभाग से नक्शा पास नहीं कराने के बाद भी जिन्होने निर्माण किया उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।  एसडीएम क्षेत्रज्ञ ने कहा कि तोड़फोड़ की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शनिवार को जिन भू स्वामियों के अवैध निर्माण को तोड़ा गया, उनमें प्रमुख रूप से शत्रुघ्न पिता तिहारू, बिनबाई बेवा तिहारू, उदय खांडे पिता चित्राकुमार, छतलाल पिता तिहारू, सतबतिन बाई पिता तिहारी, बाजहीन पिता तिहारू, संतकूमार पिता तिहारी, पांचों बाई पति तिहारू, सतबाई पिता तिहारू, मुर्तजा हुसैन पिता हाजी गेयुर हुसैन है।

इसके अलावा अनिल पिता कन्हैया लाल, राम अवतार पिता जयकिशन अग्रवाल, मंजूदेवी पति राधेश्याम, राधेश्याम साहू पिता मालिकराम साहू तथा पुष्पेंद्र प्रताप सिंह पिता शंभूसिंह के अवैध निर्माण कार्य को हटाया गया है।Illegal plotting

close