बूचड़ खाना पहुंचने से पहले पहुंच गयी पुलिस…13 दूधारू बैंस बरामद…न्यायिक रिमाण्ड पर भेजे गये नाबालिग समेत 4 आरोपी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—-तखतपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बूचड़ खाना पहुंचने से पहले 13 दुधारू भैंस को बरामद किया है। इसके अलावा चार आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा है। बरामद भैंस की कीमत करीब 130000 रूपयों से अधिक है। पुलिस ने आरोपियों से 10000 नगद भी जब्त किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कप्तान अर्चना झा ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर तखतपुर पुलिस ने टीम बनाकर पेन्ड्री नगर किनारे धावा बोला।मुखबीर के अनुसार भैस को क्रूरता से हांकते हुए बिक्री करने जरौंधा की तरफ लाया जा रहा है। सभी भैंसों को काटने के लिए बूचड़ खाना लाया जा रहा है। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने पकड़े गए चारो आरोपियों से सभी 13 भैंसों को बरामद किया । आरोपियों के खिलाफ धारा  4,6,10 11(घ) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।  आरोपियों का नाम आरोपियों का नाम कुशल बंजारे निवासी नवापारा जरौंधा, भगवान सिंह अनंत निवासी ग्राम खैरझीटी थाना कोटा, रितेश कुमार पहरे के अलावा एक नाबालिग भी पकड़ाया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close