गुम इंसान के खिलाफ पुलिस की मुहिम…76 लोग बरामद…राज्य से बाहर जम्मू तक चला अभियान..बार मैनेजर पर कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—जिला स्तर पर अपहरण किए गए या गुम बालक बालिकाओं को खोजने चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एडिश्नल एसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि अब तक कुल 28 बालक, बालिका और 48 महिला और पुरुष समेत 76 व्यक्तियों को बरामद किया गया है। सभी को सकुशल परिजनों के हवाले किया गया है।
एडिश्नल एसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि पुलिस कप्तान के लगातार प्रयास और अभियान के माध्यम से अपहरण किए गये या गुम इंसान की तलाश में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मामले में पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा और सीएसपी सिविल लाईन संदीप पटेल सीएसपी सरकंडा पूजा कुमार की टीम गुम इंसान प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर रही है। 
टीम ने अब तक जिले में 25 नाबालिग बालिकाओं और 3 नाबालिग बालकों को बरामद किया है। 17 बालकों को जिले के विभिन्न स्थानों से और 8 बालकों को राज्य के विभिन्न जिलों से कब्जे में लिया गया है। जबकि 3 बालकों को महाराष्ट्र,,गुजरात और जम्मू कश्मीर से पकड़ा गया है।
राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि गुम इंसान अभियान के तहत 30 महिला, 18 पुरुष समेत कुल 48 व्यक्तियों को ढूंढा गया है। सभी को परिजनों के हवाले किया गया है। 45 व्यक्तियों को जिले के विभिन्न स्थानों से और 2 लोगों को राज्य के अन्य स्थानों से जबकि एक व्यक्ति को जम्मू कश्मीर से कब्जे में लिया गया है। कुल 76 व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलवाया गया है।
बार मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई
सिविल लाइन पुलिस ने आपीसी की धारा -151,107,116(3) के तहत गीतांजलि पार्क उस्लापुर निवासी शमीम शेख पिता रईब शेख के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई को अंजाम दिया है।शमीम को इंदू चौक रोड मगरपारा स्थित इलिजएम बार को नियम के खिलाफ देर रात तक संचालित करते पाया गया।
close