शहर से गांव तक चला पुलिस का अभियान….30 वाहन कोर्ट के हवाले….57 हजार से अधिक रूपयों का लगा जुर्माना

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- पुलिस कप्तान के दिशानिर्देश पर शहरी समेत सभी ग्रामीण थाना क्षेत्रों में औचक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 30 वाहन चालकों के खिलाफ 185 MV एक्ट के तहत कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से 57 हजार रूपयों से अधिक जुर्माना भी वसूला गया है।
पुलिस कप्तान निर्देश पर बिलासपुर जिले की ग्रामीण और शहर थाना पुलिस ने व्यापक स्तर औचक चेकिंग अभियान चलाया। प्रमुख चौक चौराहों में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कार्रवाई को अंजाम दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे और शहरी क्षेत्रों में रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक सरप्राइज वाहन चेकिंग अभियान मे कई लोगों के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत कार्रवाई कर जुर्माना लगाया है।
चेकिंग के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, ब्लैक फिल्म लगाने वाले कार, बिना नंबर गाड़ी, तीन सवारी समेत यातायात नियमों को नहीं मानने वालों को रोका गया।  शराब पीकर वाहन चलाने वालों का मौके पर ही ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेक किया गया। पुलि सने निर्धारित मात्रा से अधिक शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों की गाड़ियों को जब्त किया है। 185 MV एक्ट के तहत  कुल 30 वाहनों को जब्ती के बाद न्यायालय के हवाले किया गया है।
इसके अलावा यातायात नियमों  का उल्लंघन करने वाले कुल 142 वाहनों पर एमवी एक्ट के तहत 57,100 का जुर्माना भी वसूल किया गया। यातायात डीएसपी संजय साहू ने बताया कि वाहनों की सरप्राईज चेकिंग का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना। ड्रिंक एंड ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाना है।

close