पुलिस को बड़ी सफलता…साढ़ें 6 किलोग्राम चांदी का जेवर बरामद…नगद समेत साढ़े सात लाख रूपयों का सामान जब्त

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—रतनपुर पुलिस ने व्यापक स्तर पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई कर लाखों रूपयों के आभूषण समेत नगद बरामद किया है। नगद समेत बरामद सामान की कीमत करीब साढ़े सात रूपयों से अधिक है। पुलिस ने करीब साढ़े 9 किलो चांदी का जेवर जब्त किया है। बरामद सामान और नगद का दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर धारा 102 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एडिश्नल एसपी अर्चना झा ने बताया कि आचार सहिंता के बाद लगातार वाहन चेकिंग अभियान के साथ अन्य गलत गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। खासकर जिले रहदी थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट पर आने जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखा जा रहा है। इसी क्रम में थाना रतनपुर पुलिस एनएच 130 तिराहा मदनपुर के पास चेकिंग अभियान चलाया।

रात्रि करीब 9 बजे चेकिग अभियान के दौरान एमपी 04 जेडएच 0712 को भी रोका गया। छानबीन के दौरान अलग अलग थैलियों में चांदी के पायल, सिक्के, बिस्कीट और नरगदी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान बरामद 9.461 किलोग्राम से अधिक चांदी के आभूषण की कीमत करीब 6,62,270 रूपयों से अधिक है।

 इसके अलावा पुलिस टीम ने कुल 1,00,400 रूपये भी कब्जे में लिया। इस तरह पुलिस ने नगद समेत कुल 7,62,670 रूपयो का सामान बरामद किया है। पूछताछ के दौरान ओमकार साहू ने बताया कि वह मोतीनगर जिला सागर मध्य्रप्रदेश का रहने वाला है। पुलिस के सामने ओंकार साहू ने किसी प्रकार का वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। चांदी के सभी जेवर और नगद को हिरासत में लेकर पुलिस टीम ने धारा 102 का मामला दर्ज किया है।

close