पुलिस की सरप्राइज चेकिंग अभियान…शहर से गांव तक मची हलचल… 88 हजार की पेनाल्टी…कई वाहन न्यायालय के हवाले

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— बिलासपुर शहर के सभी थाना क्षेत्रों में सघन सरप्राइस चेकिंग चलाया गया है। शहर के चौक चौराहों में पुलिस की आकस्मिक चेकिंग से वाहन चालकों में हचचल मच गयी। इस दौरान पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 224 वाहनों और चालकों में यातायात अधिनियम के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है। जांच पड़ताल कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 87,800 रुपयों से अधिक का जुर्माना किया है।

पुलिस कप्तान के निर्देश पर शहर और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में सघन और सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि संदिग्ध वाहनों की चेकिंग को अंजाम दिया गया। चेकिंग के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, बिना नंबर, गलत तरीके से लिखे गये नंबर प्लेट, प्रेशर हार्न, संदेहास्पद वाहन, बिना सीट बेल्ट, काली फिल्म एवं संदिग्धों की जाँच पड़ताल की गयी है।

यातायात नियमों  का उल्लंघन करने वाले 224 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत पेनाल्टी कार्यवाही में करीब 88 हजार रूपयों का जुर्माना लगाया गया है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 9 लोगों पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले को न्यायालय के सामने पेश किया गया है।

close