जनदर्शन में जमीन,फाइनेंस समेत कई मामले,एसपी ने दिए निबटारे के निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर।पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आम जनता की समस्याओं को सुनने एवं उसके त्वरित निराकरण के लिए जिला पुलिस कार्यालय में सोमवार को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जनदर्शन का आयोजन कर आमजनों की शिकायत-समस्याओं को सुना और संबंधित थाना-चौकी प्रभारियों को त्वरित जांच करते हुए की गई जांच से प्रार्थी पक्ष को अवगत कराते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि जनदर्शन के माध्यम से आम जनता की शिकायतों, समस्याओं को सुनकर इसके त्वरित निराकरण करा रहे है।जनदर्शन में जमीन संबंधी विवाद, धोखे में रखकर जमीन रजिस्ट्री कराने, बाईक फाईनेंस की रकम एजेंट को देने पर फाईनेंस कंपनी में जमा नहीं करने, जमीन बिक्री का एग्रीमेंट कर भूमि विक्रय न करने, अज्ञात वाहन के द्वारा किए गए एक्सीडेंट संबंधी सीसीटीव्ही फुटेज, जमीन पर कब्जा करने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई। सभी मामलों को महत्वपूर्ण प्रकरण मानते हुए जल्द ही जांच कर प्रार्थी पक्ष को जानकारी देते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए है।

सोमवार को सुरजपुर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के जनदर्शन में 22 लोगों के चरित्र सत्यापन एवं राहत प्रकरण के 8 मामलों में अंतिम जांच प्रतिवेदन जारी किए गए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close