पुलिस का ऑपरेशन प्रहार…मुनगा विवाद में छोटू गिरफ्तार..तलवाज भी पकड़ाया..कबाड़ी के खिलाफ लिया संयुक्त एक्शन

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— थाना सिटी कोतवाली ने आपरेशनर अभियान चला कर मुनगा विवाद मामवे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अलग अलग धाराओं के तहत अपराध भी कायम किया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने सड़क पर कबाड़ फैलाकर आवागमन प्रभावित करने वाले कबाड़ी के खिलाफ निगम के साथ अभियान चलाया है। इसके अलावा तलवार लहराकर लोगों को डराने धमकाने के जुर्म में अमरैया चौक निवासी तलवारवाज को भी धर दबोचा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कबाड़ी के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई

खपरगंज वासियों की शिकायत पर पर सिटी कोतवाली पुलिस ने निगम के साथ अतिक्रमण के खिलाफ तोड़ फोड़ अभियान चलाया। स्थानीय लोगों ने थाना पहुंचकर बताया कि खपरगंज इमामबाडा मस्जिद के पास कुछ लोग अतिक्रमण कर रास्ते में कबाड फैलाकर रखे है। ऐसा करने से लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने नगर पालिका निगम के साथ कबाड और कबाड़ियों के खिलाफ एक्शन लिया। पुलिस ने लोगो की समस्यो से अवगत कराते हुए नगर पालिका निगम के अतिक्रमण दस्ता के सहयोग इमामबाडा मस्जिद खपरगंज के रास्ते से कबाड को हटाया गया। साथ ही समझाईश देकर दुबारा अतिक्रमण करने से बचने का निर्देश भी दिया गया।

तलवार के साथ पकड़ाया

आपरेशन प्रहार के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को करोना चौक सदर बाजार मे तलवार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राजा पटेल है। राजा पटेल अमरैया चौक सरकन्डा का रहने वाला है। आरोपी 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

मुनगा विवाद में फंसा छोटू

सिटी कोतवाली पुलिस ने मध्यनगरी निवासी ज्योति कश्यपकी शिकायत पर कन्हैया उर्फ छोटू को गाली गलौच और उत्तेजित व्यवहार के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। आवेदिका ने बताया कि बाडी में लगे मुनगा तोडने से मना करने पर छोटू ने गाली गलौच किया। शिकायत के बाद मौके पर छानबीन के दौरान पुलिस के सामने कन्हैया उर्फ छोटु केवंट ने चीखना ल्ला शुरू कर दिया। साथ ही गाली गलौच भी किया।  इसके चलते काफी भीड एकत्रित हो गयी। समझाईश के बाद भी छोटू ने वाद विवाद किया। पुलिस ने कन्हैया उर्फ छोटु केवट के खिलाफ धारा 151 और 107, 116(3) का अपराध दर्ज किया। गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया है।

close