पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई…13 लीटर शराब बरामद..दो आरोपी गिरफ्तार…नशे की हालत में पकड़ाये 8 वाहन चालक

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— रतनपुर पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 13 लीटर शराब जब्त किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इसके अलावा नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर भी एक्शन लिया है। आठ वाहन चालकों पर जुर्म दर्ज कर विधिवत कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया है। पुलिस ने परीक्षा के समय वह भी बिना परमिशन ऊंची आवाज में डीजे संचालकों पर कठोर कार्रवाई को अंजा्म दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

13 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

रतनपुर पुलिस ने शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 7 लीटर कच्ची महुआ शराब के अलावा 33 नग देशी प्लेन समेत करीब 13 लीटर मदिरा जब्त किया है। आरोपी परमेश्वर और आदित्य माथुर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने अपराध कायम किया। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है।

रतनपुर पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के अलग -अलग स्थानों पर टीम ने रेड कार्यवाही को अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ग्राम मोहदा निवासी परमेश्वर कैवर्त के घर की बाड़ी से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। इसके अलावा ग्राम नवापारा रतनपुर निवासी आदित्य माथुर के कब्जे से करीब 6 लीटर देशी प्लेन मदिरा जब्त किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी की धारा 34(2)  के तहत अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

आठ वाहन चालकों पर कार्रवाई

शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ रतनपुर पुलिस ने अभियान चलाया।  शनिचरी चौक के पास नाकाबन्दी कर गाड़ियों की छानबीन और वाहन चालकों से पूछताछ प्रक्रिया को अंजाम दिया। छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने पिकअप, ई-रिक्षा, मोटर सायकल समेंत कुल  8 वाहनों को जब्त किया है। नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले सभी 8 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

डीजे संचालकों पर कार्रवाई

रतनपुर पुलिस ने बिना अनुमति और ठीक परीक्षा के समय ऊंची आवाज में डीजे बचाने वाले संचालकों पर एक्शन लिया है। पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराया कि परीक्षा के समय तेज आवाज में डी.जे. बजाया जा रहा है। जानकारी के बाद त्वरित कार्यवाही कर टीम को मदनवाड़ा भेजा गया। डी.जे. संचालक रूपेश कुमार निवासी बोधीबंद के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गयया। बिना परमिशन तेज आवाज में डी.जे. साऊण्ड बजाते पाये जाने पर डी.जे. संचालक से 6 नग डी.जे बाक्स, 04 नग लाईट, 01 नग एम्लीफायर, और पिकअप CG 10AU 6394 को भी जब्त किया गया।

close